चोरों ने महिला को गोली मारी
बरही़ : ग्राम माधोपुर में शुक्रवार की रात शमीम मियां के घर आये चोरों ने उनकी बहू जमीला खातून को गोली मार दी. गोली जमीला की जांघ में लगी. उसे सदर अस्पताल में भरती कराया गया है़ परिजनों ने बताया कि रात करीब 12 बजे जमीला कमरे से निकली तो छप्पर पर और छप्पर से […]
बरही़ : ग्राम माधोपुर में शुक्रवार की रात शमीम मियां के घर आये चोरों ने उनकी बहू जमीला खातून को गोली मार दी. गोली जमीला की जांघ में लगी. उसे सदर अस्पताल में भरती कराया गया है़
परिजनों ने बताया कि रात करीब 12 बजे जमीला कमरे से निकली तो छप्पर पर और छप्पर से लगे माचा पर एक-एक चोर को देखा. वह डर के मारे चीखी. इस पर एक चोर ने उसे गोली मार दी. उसकी चीख सुन कर लोग घर से निकले. सबने मिल कर हल्ला किया, तो चोर भाग गये. जमीला की स्थिति खतरे से बाहर है. बरही थाना की पुलिस चोरों का सुराग लगाने में जुटी है़
सुरक्षा की मांग : सांसद प्रतिनिधि गणोश यादव, सीपीआइ नेता कृष्ण कुमार, विधायक प्रतिनिधि रमेश ठाकुर, जिप सदस्य मुनेजा खातून के प्रतिनिधि मो कयूम, कांग्रेस नेता इकबाल रजा, मो असलम, माधवपुर पहुंच कर घटना का जायजा लिया़ इन्होंने ग्रामीण इलाके में पुलिस पैट्रोलिंग की व्यवस्था व ग्रामीणों की सुरक्षा की मांग की़