तमिलनाडु की तर्ज पर मांगा मानदेय
सिमरिया : डाक बंगला मैरेज हॉल में रविवार को अनुमंडलस्तरीय फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन का सम्मेलन हुआ. इसमें पूरे जिले के डीलर उपस्थित थे. मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष अब्दुल्लाह अंसारी ने झारखंड सरकार से तमिलनाडु की तर्ज पर डीलरों को 12,250 रुपये मानदेय व एफसीआइ गोदाम में काम करनेवाले मजदूरों को 10,500 रुपये दिये […]
सिमरिया : डाक बंगला मैरेज हॉल में रविवार को अनुमंडलस्तरीय फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन का सम्मेलन हुआ. इसमें पूरे जिले के डीलर उपस्थित थे. मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष अब्दुल्लाह अंसारी ने झारखंड सरकार से तमिलनाडु की तर्ज पर डीलरों को 12,250 रुपये मानदेय व एफसीआइ गोदाम में काम करनेवाले मजदूरों को 10,500 रुपये दिये जाने समेत होम स्टेप डिलेवरी के तहत राशन दुकान तक पहुंचाने समेत कई मांग की.
विधायक साधु शरण द्वारा डीलरों के समस्या विधानसभा में उठाने, जिले में खाद्य सुरक्षा अधनियम लागू करने पर जिला प्रशासन को बधाई दी. डीलरों ने कहा कि गांव के कुछ लोगों द्वारा डीलर के खिलाफ गलत शिकायत की जाती है. प्रशासन जांच पड़ताल के बाद ही आगे कार्रवाई करें.
उन्होंने कहा कि ड्राफ्ट लगाकर राशन के लिए गोदाम का चक्कर लगाना पड़ता है. इस पर रोक लगाने की मांग की. साथ ही पूर्व के सिस्टम को हटाने की मांग की. केरोसिन व राशन नाप व तौल कर देने की मांग की. डीलरों ने कहा कि किसी भी डीलर के आकास्मिक मौत हो जाती है, तो सभी दुकान बंद कर उनके अंतिम संस्कार में भाग लेंगे.
साथ ही सहानुभूति राशि उनके परिजनों को उपलब्ध करायेंगे. इसके अलावा डीलरों ने कई समस्याओं पर भी चर्चा की. सम्मेलन में मोहन कुमार यादव, नंदकिशोर दांगी, प्रेम दास, अमरदीप साव, संगीत सिंह भोक्ता, लखन प्रसाद सिंह समेत सभी पंचायत अध्यक्ष, पंचायत सचिव व डीलर उपस्थित थे.