गाजे-बाजे के साथ निकली शोभा यात्रा
चतरा : शहर के नवयुवक संघ समिति झुमड़ा मुहल्ला व टीओपी वन स्थित शांति क्लब की ओर से सोमवार को संत रविदास जयंती मनायी गयी. दोनों जगहों पर भगवान रविदास की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गयी. पूजा के बाद प्रसाद वितरण किया गया. पूजा में समाज के सैंकड़ों लोग शामिल हुए. इस दौरान […]
चतरा : शहर के नवयुवक संघ समिति झुमड़ा मुहल्ला व टीओपी वन स्थित शांति क्लब की ओर से सोमवार को संत रविदास जयंती मनायी गयी. दोनों जगहों पर भगवान रविदास की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गयी. पूजा के बाद प्रसाद वितरण किया गया. पूजा में समाज के सैंकड़ों लोग शामिल हुए.
इस दौरान भक्ति गीतों से क्षेत्र गुंजयमान रहा.रात में झुमड़ा मुहल्ला में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शांति क्लब द्वारा शहर में गाजे-बाजे के साथ शोभा यात्रा निकाली गयी. पूजा के सफल संचालन में अमित राम, मोनू कुमार, संजय राम, शंकर राम, बालेश्वर राम, बबलू राम, बालो राम, रविंद्र राम समेत अन्य लोगों ने अहम भूमिका निभायी.
इधर, नगवां स्थित राजद जिला कार्यालय में सोमवार को संत रविदास जयंती जिलाध्यक्ष डॉ मुर्तजा की अध्यक्षता में मनायी गयी. मौके पर राजद के जिलाध्यक्ष व महेश कुमार मिश्र ने संत रैदास की जीवनी पर प्रकाश डाला. मौके पर उमाशंकर यादव, इंद्रदेव ठाकुर, बाबूलाल यादव, सीताराम यादव, मंशर आलम आदि उपस्थित थे.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










