महान संत थे रविदास : सीता देवी
टंडवा : प्रखंड में संत शिरोमणि रविदास की जयंती मनायी गयी. मौके पर सराढू, कोयद, खदैया समेत कई गांवों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सराढू में आयोजित कार्यक्रम का उदघाटन मुखिया सीता देवी ने किया. इसके बाद लोगों ने संत रविदास की पूजा अर्चना की. मौके पर मुखिया ने कहा कि संत रविदास एक […]
टंडवा : प्रखंड में संत शिरोमणि रविदास की जयंती मनायी गयी. मौके पर सराढू, कोयद, खदैया समेत कई गांवों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सराढू में आयोजित कार्यक्रम का उदघाटन मुखिया सीता देवी ने किया. इसके बाद लोगों ने संत रविदास की पूजा अर्चना की.
मौके पर मुखिया ने कहा कि संत रविदास एक महान संत थे. उनका जन्म माघ पूर्णिमा के अवसर पर हुआ था. उन्होंने जात-पात की प्रथा को लेकर अपनी कविता से एक आंदोलन छेड़ा था. उन्होंने समाज से जात-पात ऊंंच-नीच की व्यवस्था को दूर करने में अहम भूमिका निभायी थी. मौके पर पंसस सेखा देवी, ओमप्रकाश दास, नंदकिशोर घासी, मंगलदेव यादव, सुबोध सिंह आदि मौजूद थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष बिनोद राम, सचिव जगेश्वर राम, लखन राम, तेतर राम, दिनेश्वर राम, रविंद्र राम, कुलदीप दास, अशोक, श्रीकांत आदि ने अहम भूमिका निभायी.
हंटरगंज. प्रखंड के बहेरी गांव में संत रविदास की जयंती धूमधाम से मनायी गयी. मौके पर पूजा पंडाल बना कर रैदास की प्रतिमा स्थापित की गयी. जिसमें काफी संख्या में महिला-पुरुषों ने पूजा अर्चना की.
इसके बाद प्रसाद का वितरण किया गया. मौके पर मंगलवार की रात दोगोला कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें यूपी की ममता कुमारी व बिहार के बैजनाथ यादव के बीच मुकाबला होगा. कार्यक्रम के सफल संचालन में रविंद्र कुमार रवि, सत्येंद्र रविदास, विनोद दास, अजय दास अरुण दास समेत दर्जनों लोग लगे हैं.
सिमरिया. प्रखंड में संत रविदास की जयंती मनायी गयी. मौके पर शिला, टुटीलावा, बेलगडा, बानासाडी, डाडी समेत कई अन्य जगहों पर पंडाल बनाकर संत रैदास की प्रतिमा स्थापित की गयी.
पूर्वी क्षेत्र में जिप सदस्य जयप्रकाश सिंह व पश्चिमी क्षेत्र के बेलगडा गांव में पूर्व जिप उपाध्यक्ष देवनंदन साहू ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया. दूसरी ओर नावाडीह गांव में भी नवयुवक क्लब द्वारा संत रैदास की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गयी. मौके पर सभी पंडालों में प्रसाद का वितरण किया गया.