ऐसी लागी लगन, मीरा हो गयी मगन
मां भद्रकाली मंदिर परिसर में आयोजित तीन दिवसीय राजकीय इटखोरी महोत्सव संपन्न भजन सम्राट अनूप जलोटा के भजन व गीतों पर झूमे लोग इटखोरी : तीन धर्मो का संगम स्थल मां भद्रकाली परिसर में आयोजित राजकीय इटखोरी महोत्सव का रविवार की रात संपन्न हुआ़ इसमें रंगारंग कार्यक्रम पेश किये गये. रविवार की रात भजन सम्राट […]
मां भद्रकाली मंदिर परिसर में आयोजित तीन दिवसीय राजकीय इटखोरी महोत्सव संपन्न
भजन सम्राट अनूप जलोटा के भजन व गीतों पर झूमे लोग
इटखोरी : तीन धर्मो का संगम स्थल मां भद्रकाली परिसर में आयोजित राजकीय इटखोरी महोत्सव का रविवार की रात संपन्न हुआ़ इसमें रंगारंग कार्यक्रम पेश किये गये. रविवार की रात भजन सम्राट अनुप जलोटा के भजन से पूरा माहौल थम गया था़ उन्होंने मंच पर आते ही सर्वप्रथम अपने लोकप्रिय भजन ऐसी लागी लगन मीरा हो गयी मगन प्रस्तुत किया. जिससे सुन ही दर्शक झूम उठे़
इसके बाद उन्होंने बोलो राम-राम जग में सुंदर है दो नाम चाहे कृष्ण कहूं या… , होंठो को छू ले तू मेरा गीत अमर कर दे, गीत गया़ उनके साथ आयी गायिका कोयल त्रिपाठी ने दिल चीज क्या है आप मेरी जान लिजिये… नगमा प्रस्तुत किया़ बीच-बीच में वे अपने चुटकुले अंदाज से लोगों को हंसाते रहे़ उन्होंने जगजीत सिंह को याद करते हुए उनका गाया गजल तुम इतना जो मुस्करा रही हो… गाया़
दिखी धर्मनिरपेक्षता की झलक: तीन धर्मो के इस पावन स्थल पर उस समय धर्म निरपेक्षता की झलक दिखी, जब मुंबई से आये एविलिटी अनलिमिटेड द्वारा दिव्यांग कलाकारों ने व्ह्लीचेयर पर एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किया़ कार्यक्रम की शुरुआत ख्वाजा में ख्वाजा़… गीत पर डांस कर किया़ उसके बाद राष्ट्रभक्ति से जुड़े व महाभारत से जुड़े कहानियों की प्रस्तुति डांस के माध्यम से किया़
लेजर शो दिखाया गया : लेजर शो के माध्यम से मां भद्रकाली के प्राचीन कालीन इतिहास को दर्शाया गया़ उसके बाद लेजर डांस प्रस्तुत किया गया़
एसडीओ व डीएसपी रहे हीरो : तीन दिवसीय महोत्सव के नायक चतरा एसडीओ सह अध्यक्ष नंदकिशोर लाल तथा डीएसपी प्रवीण सिंह नायक रहे़ उनके मार्गदर्शन में समिति के सदस्यों ने शांति पूर्वक समारोह संपन्न कराया़
कई विधायक पहुंचे: अनूप जलोटा के कार्यक्रम में हजारीबाग के मनीष जायसवाल, धनबाद के राज सिन्हा, बोकारो के विरंचीनारायण, मांडू से जेपी पटेल पहुंचे थे़
धनबाद एसपी भी पहुंचे : धनबाद के एसपी सुरेंद्र झा भी इटखोरी महोत्सव में शामिल हुए़