31 तक कार्य पूर्ण करायें

चतरा : उपायुक्त हंसराज सिंह ने गुरुवार को अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान डीसी ने आइएपी के तहत संचालित योजनाओं की समीक्षा की. उन्होंने आइएपी से बनने वाली सभी योजनाओं को 31 दिसंबर तक कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया. साथ ही कहा कि समय पर कार्य पूर्ण नहीं कराने वाले अधिकारियों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2013 5:17 AM

चतरा : उपायुक्त हंसराज सिंह ने गुरुवार को अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान डीसी ने आइएपी के तहत संचालित योजनाओं की समीक्षा की. उन्होंने आइएपी से बनने वाली सभी योजनाओं को 31 दिसंबर तक कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया.

साथ ही कहा कि समय पर कार्य पूर्ण नहीं कराने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

जिले में आइएपी से पुल-पुलिया, आंगनबाड़ी केंद्र, स्वास्थ्य उपकेंद्र, चापाकल, चेकडैम, पीसीसी पथ व उच्च विद्यालयों में दो कमरा का निर्माण किया जा रहा है. कार्य भवन प्रमंडल, विशेष प्रमंडल, लघु सिंचाई विभाग, पथ प्रमंडल व आरइओ से किया जा रहा है. उपायुक्त ने उक्त विभाग के अधिकारियों को शीघ्र कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया.

बैठक में उपस्थित सभी विभाग के कार्यपालक अभियंता ने निर्धारित समय पर कार्य कराने का आश्वासन दिया. बैठक में उक्त विभाग के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता आदि थे.

Next Article

Exit mobile version