पांच किलो का बम बरामद, निष्क्रिय किया

प्रतापपुर : माओवादियों द्वारा प्रतापपुर-कौरा पथ में सतबहनी पुल के नीचे पांच केजी का केन बम पुलिस ने बरामद की. एसपी अंजनी कुमार को शुक्रवार की देर रात उक्त पुलिया के नीचे बम लगे होने की गुप्त सूचना मिली थी. एसपी ने टीम गठित कर अभियान एएसपी अश्विनी मिश्रा को बम निरोधक दस्ता के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2016 8:04 AM
प्रतापपुर : माओवादियों द्वारा प्रतापपुर-कौरा पथ में सतबहनी पुल के नीचे पांच केजी का केन बम पुलिस ने बरामद की. एसपी अंजनी कुमार को शुक्रवार की देर रात उक्त पुलिया के नीचे बम लगे होने की गुप्त सूचना मिली थी.
एसपी ने टीम गठित कर अभियान एएसपी अश्विनी मिश्रा को बम निरोधक दस्ता के साथ भेजा. एसपी ने बताया कि पुल के नीचे से पांच किलो का केन बम बरामद किया गया है. यह बम माओवादियों ने पुलिस को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से लगाया था. हर बार की तरह इस बार भी माओवादियों के मंसूबे को ध्वस्त कर दिया गया. उन्होंने बताया कि बम निरोधक दस्ता उक्त स्थल पर पहुंचकर बम को निकालकर उसे निष्क्रय कर दिया. मालूम हो कि क्षेत्र में माओवादी सक्रिय है.
माओवादियों ने कई बार बारुदी सुरंग लगा कर पुलिस को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया. उक्त स्थल पर सीआरपीएफ व झारखंड पुलिस के जवान पैदल चलकर पहुंचे. इस दौरान वाहनों का परिचालन कुछ देर के लिए रोक दिया गया. बम निकालने के बाद लोगों को आने जाने की छूट दी गयी.

Next Article

Exit mobile version