जेपीसी व टीपीसी के दो नक्सली गिरफ्तार

सिमरिया : सिमरिया पुलिस ने मंगलवार को सुभाष चौक से जेपीसी व टीपीसी के दोनक्सली उग्रवादी को गिरफ्तार किया है. इस दौरान वाहन चालक को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार उग्रवादियों में टीपीसी के मनोज कुमार भोक्ता शौरू नावाडीह, लावालौंग व जेपीसी के छोटू गंझू, बलही कुंदा तथा वाहन चालक बेलगड्डा निवासी ज्ञास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 2, 2016 12:41 AM
सिमरिया : सिमरिया पुलिस ने मंगलवार को सुभाष चौक से जेपीसी व टीपीसी के दोनक्सली उग्रवादी को गिरफ्तार किया है. इस दौरान वाहन चालक को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार उग्रवादियों में टीपीसी के मनोज कुमार भोक्ता शौरू नावाडीह, लावालौंग व जेपीसी के छोटू गंझू, बलही कुंदा तथा वाहन चालक बेलगड्डा निवासी ज्ञास मियां शामिल हैं. पुलिस ने गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से एक सेमी राइफल, 91 राउंड गोलियां, एक पीस खोखा व खाने-पीने का सामान भी बरामद किया है. थाना प्रभारी बीके सिंह ने बताया कि तीनों बोलोरो वाहन जेएच 01 एल 1366 पर सवार होकर कल्याणपुर जा रहे थे.
इस दौरान गुप्त सूचना के आधार पर सिमरिया पुलिस ने उसे पकड़ थाना ले आयी. यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर हुई. पुलिस मामला दर्ज कर पूछताछ कर रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि जेपीसी के छोटू गंझू 15 दिन पहले जेपीसी में शामिल हुआ था, तथा वहां से हथियार लेकर टीपीसी में शामिल होने जा रहा था.

Next Article

Exit mobile version