जविप्र दुकान में जड़ा ताला

कान्हाचट्टी : जोरी गांव के कार्डधारियों ने नाम हटाने के विरोध में मंगलवार को जविप्र दुकान में ताला जड़ दिया. कार्डधारी प्रीतम दांगी, राजकुमार दांगी, ढीला देवी, कुमारी देवी, राजेंद्र दांगी ने बताया कि गांव में कुल 62 कार्डधारियों का नाम सूची से हटा कर सुख-संपन्न लोगों का नाम जोड़ दिया गया. कार्डधारियों ने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 2, 2016 12:42 AM
कान्हाचट्टी : जोरी गांव के कार्डधारियों ने नाम हटाने के विरोध में मंगलवार को जविप्र दुकान में ताला जड़ दिया. कार्डधारी प्रीतम दांगी, राजकुमार दांगी, ढीला देवी, कुमारी देवी, राजेंद्र दांगी ने बताया कि गांव में कुल 62 कार्डधारियों का नाम सूची से हटा कर सुख-संपन्न लोगों का नाम जोड़ दिया गया.
कार्डधारियों ने बताया कि सूची से जिनका नाम हटाया गया है, वे काफी गरीब है. इस संबंध जब बीडीओ से शिकायत की, तो उल्टा कार्डधारियों को डांट फटकार लगायी गयी. बीडीओ शालिनी खालखों ने बताया कि कार्डधारियों द्वारा लगाया गया आरोप गलत है. सभी जरूरतमंद लोगों को खाद्य सुरक्षा का लाभ दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version