योजनाओं को समय सीमा में पूरा करें : डीसी

कान्हाचट्टी : आदर्श ग्राम कैंडीनगर पंचायत सचिवालय में बुधवार को डीसी अमित कुमार ने पदाधिकारियों व ग्रामीणों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में बारी-बारी से सभी विभागों की समीक्षा की. मौके पर डीसी ने कहा कि योजनाओं को सही ढंग से क्रियान्वयन कर धरातल पर उतारें. सिर्फ कागजी प्रक्रिया से काम नहीं चलेगा. उपायुक्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2016 12:40 AM
कान्हाचट्टी : आदर्श ग्राम कैंडीनगर पंचायत सचिवालय में बुधवार को डीसी अमित कुमार ने पदाधिकारियों व ग्रामीणों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में बारी-बारी से सभी विभागों की समीक्षा की.
मौके पर डीसी ने कहा कि योजनाओं को सही ढंग से क्रियान्वयन कर धरातल पर उतारें. सिर्फ कागजी प्रक्रिया से काम नहीं चलेगा. उपायुक्त ने पदाधिकारियों को योजना को समय सीमा के अंदर पूरा कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा. मुखिया, उपमुखिया व ग्रामीणों को पंचायत के 40-50 युवकों का चयन करने को कहा. ताकि कौशल विकास का प्रशिक्षण देकर रोजागार से जोड़ा जायेगा. कहा कि ऐसे युवाओं को प्रशिक्षण का खर्च सरकार वहन करेगी.
उपायुक्त ने कहा कि एक माह के अंदर किसानों के लिए बीज बैंक व स्वाइल हेल्थ कार्ड, लेबोरेट्री खोलने की बात कही. जिसमें किसानों की मिट्टी ग्राम स्तर पर ही जांच किया जा सकें. अगली समीक्षात्मक बैठक 19 मार्च को होगी. मौके पर डीडीसी बिरसाय उरांव, एसडीओ नंदकिशोर लाल, प्रमुख रुणा देवी, बीडीओ शालिनी खालखो समेत कई विभाग के पदाधिकारी व ग्रामीण मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version