विषाक्त भोजन खाने से एक की मौत, दो गंभीर
सिमरिया : विषाक्त भोजन खाने से चार वर्षीय धनराज मुसहर की मौत हो गयी. वही दो अन्य शोभा मुसहर व संगीता मुसहर की स्थिति गंभीर है. दोनों का रेफरल अस्पताल में इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार सिमरिया के तेतर मोड़ के पास मुसहर परिवार रहते हैं. बच्चें के माता-पिता पुंडरा गांव भीख मांगने […]
सिमरिया : विषाक्त भोजन खाने से चार वर्षीय धनराज मुसहर की मौत हो गयी. वही दो अन्य शोभा मुसहर व संगीता मुसहर की स्थिति गंभीर है. दोनों का रेफरल अस्पताल में इलाज चल रहा है.
जानकारी के अनुसार सिमरिया के तेतर मोड़ के पास मुसहर परिवार रहते हैं. बच्चें के माता-पिता पुंडरा गांव भीख मांगने गये थे. इस बीच किसी के द्वारा दिये गये भोजन उक्त तीनों बच्चे खा गये. भोजन खाने के बाद सभी बच्चें उलटी दस्त करने लगे.
इसके बाद सभी बच्चे अचेत हो गये. तीनों बच्चों को सिमरिया रेफल अस्पताल लाया गया . जहां चिकित्सकों ने धनराज मुसहर (4) को मृत घोषित कर दिया. गंभीर रूप से बीमार दो अन्य को ऑक्सीजन देकर इलाज किया जा रहा है. घटना की सूचना पाकर प्रशिक्षु आइएएस शशिरंजन रेफरल अस्पताल पहुंचे. जहां बीमार बच्चों को बेहतर इलाज करने का निर्देश दिया. इलाज को लेकर अस्पताल में अफरा-तफरी मचा रही.
