जय भोले, जय भंडारी, तेरी महिमा…

जिले में शिवरात्रि का पर्व मनाया गया. भक्ति गीतों से समूचा क्षेत्र गूंज उठा. मंदिरों में पूजा के लिए सुबह से ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. चतरा : जिले में महाशिवरात्रि पर्व सोमवार को भक्तिभाव व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. शहर के विभिन्न शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया. कठौतिया मंदिर, लकलकवानाथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2016 8:14 AM
जिले में शिवरात्रि का पर्व मनाया गया. भक्ति गीतों से समूचा क्षेत्र गूंज उठा. मंदिरों में पूजा के लिए सुबह से ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.
चतरा : जिले में महाशिवरात्रि पर्व सोमवार को भक्तिभाव व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. शहर के विभिन्न शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया. कठौतिया मंदिर, लकलकवानाथ मंदिर, नगवां स्थित शिव मंदिर, दीभा, हेरू नदी, बड़का मंदिर, गंदौरी मंदिर, किशुनपुर समेत अन्य शिव मंदिरों में सुबह से ही पूजा अर्चना को लेकर भीड़ लगी रही.
युवती व महिलाएं मंदिरों में पहुंचकर भगवान शंकर व माता पार्वती की पूजा-अर्चना की. इस दौरान मंदिर व आसपास के क्षेत्र भक्ति गीतों से गूंजता रहा. मंदिरों में शिवलिंग पर जलाभिषेक कर श्रद्धालुओं ने सुख, समृद्धि, शांति, अमन चैन की कामना की. मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया.
कई जगहों पर छोटे-छोटे बच्चे भगवान शिव, माता पार्वती बनाकर नगर भ्रमण किया. गाजे-बाजे के साथ भगवान शिव की बरात निकाली गयी. जिसमें सैंकड़ों लोग शामिल हुए. भगवान शिव की बारात लकलकवानाथ मंदिर से निकल कर कठौतिया पहुंची. बरात में भूत, पिचाश भी शामिल हुए. इस दौरान भंडारा का भी आयोजन हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया.
सुरक्षा के व्यापक प्रबंध थे: मंदिर व चौक चौराहों पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किये गये थे. जवान दिनभर लोगों की सुरक्षा में तैनात रहें.
सिमरिया. प्रखंड में महाशिवरात्रि पर्व हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी. सुबह से ही शिवालयों में लोगों ने पूजा-अर्चना करना शुरू की. सभी शिवालयों को सजाया गया था. लमटा, लावालौंग, कोलकोले, भुसाड़, शिलदाग, मंधनियां आदि शिव मंदिरों में भगवान शिव को बेलपत्र, चंदन चढ़ा जलाभिषेक किया गया. दिनभर श्रद्धालुओं को पूजा अर्चना करते देखा गया. इस दौरान भगवान शिव, माता पार्वती का विवाह भी हुआ.
पत्थलगड्डा. प्रखंड के कई शिवालय व अन्य मंदिरों में महाशिवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया गया. श्रद्धालु दिनभर उपवास रखकर भगवान शिव की अराधना की. लेंबोइया मंदिर में भगवान शिव व माता लेंबोइया की पूजा धूमधाम से की गयी. इसके अलावा नावाडीह, बाजोबार, चौथा, बेलहर, सिंघानी, लेंबोइया, नोनगांव आदि शिवालयों में सुबह से ही पूजा करते देखा गया.
टंडवा : महाशिवरात्रि पर्व पूरे प्रखंड में धूमधाम से मनाया गया. मौके पर सभी शिवालयों का रंग-रोगन कर आकर्षक ढंग से सजाया गया था. प्रखंड गोंदा स्थित महादेव मंडा शिवालय में भक्तों की काफी भीड़ जुटी.
यहां दूर-दराज से आये लोगों ने भगवान शंकर की शिवलिंग पर जल चढ़ाया. प्रजापिता ईश्वरिय ब्रह्मकुमारी बेसिक विद्यालय द्वारा देवी देवाताओं की आकर्षक झांकी निकाली गयी. झांकी टंडवा समेत मिश्रौल, सेरनदाग, धनगड्डा, खदैया, तेलियाडीह आदि जगहों पर भी ले जाया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में विवि के शांति बहन, शंभु भाई ने अहम भूमिका निभायी.
गिद्धौर. महाशिवरात्रि के मौके पर प्रखंड के विभिन्न शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. मंदिरों में लोग सुबह से ही पूजा-अर्चना करते देखे गये. दुवारी स्थित बलबल व गिद्धौर के कौलेश्वरी में श्रद्धालु पूजा में लीन दिखे. कई जगहों पर भजन कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है.
कान्हाचट्टी. प्रखंड के विभिन्न शिवालयों में शिवरात्रि की पूजा की गयी. कान्हाचट्टी के महादेव मंदिर, करमा के महादेव पोखर, कंदरी के महादेव मठ, राजपुर, कैंडीनगर, अरमेदाग के शिवमंदिरों में जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की गयी.
हंटरगंज. प्रखंड में शिव उपासना का पर्व महाशिवरात्रि धूमधाम से मनाया गया. त्योहार को लेकर पूजा की सामग्री खरीदने को लेकर प्रखंड में काफी हलचल रही. पांडेयपुरा, औरूगेरूवा, गोसांईडीह, नागर, नावाडीह, डाटम के शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ दिखी. मौके पर प्रखंड के कई शिवालयों से भगवान शिव की बारात निकाली गयी. शिवरात्रि को लेकर मां कौलेश्वरी पर्वत पर काफी संख्या में बिहार-झारखंड के दर्जनों जिला के लगभग 20 हजार लोगों ने पूजा-अर्चना की.
मौके पर 1001 बच्चों का मुंडन संस्कार किया गया. लोगों ने आकाश लोचन का भी लुत्फ उठाया. पुजारी विवेकानंद पाठक ने बताया कि शिवरात्रि के मौके पर 300 बकरा व 10 हजार नारियल संकल्पकराया गया.

Next Article

Exit mobile version