12 किलो अफीम बरामद

लावालौंग : मंधनिया पंचायत के मनवातरी गांव में गुरुवार को छापामारी कर डोमन गंझू के घर से पुलिस ने 12 किलो अफीम बरामद किया. अफीम की कीमत छह लाख रुपये बतायी गयी है. छापामरी में पुलिस इंस्पेक्टर ललन प्रसाद, जवाहर प्रसाद, कन्हैया प्रसाद शामिल थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2016 7:13 AM
लावालौंग : मंधनिया पंचायत के मनवातरी गांव में गुरुवार को छापामारी कर डोमन गंझू के घर से पुलिस ने 12 किलो अफीम बरामद किया. अफीम की कीमत छह लाख रुपये बतायी गयी है. छापामरी में पुलिस इंस्पेक्टर ललन प्रसाद, जवाहर प्रसाद, कन्हैया प्रसाद शामिल थे.