एक दुकान व तीन घर में लगी आग, तीन लाख का नुकसान
सिमरिया : प्रखंड के दो गांव में बुधवार को अगलगी तीन लाख की संपत्ति जल कर राख हो गयी. पहली घटना तलसा गांव में हुई. जहां प्रेम कुमार की किराना दुकान में आग लग गयी. जिसमें दुकान में रखे सभी सामान जलकर खाक हो गये. इसमें भुक्तभोगी को करीब एक लाख रुपये की क्षति हुई […]
सिमरिया : प्रखंड के दो गांव में बुधवार को अगलगी तीन लाख की संपत्ति जल कर राख हो गयी. पहली घटना तलसा गांव में हुई. जहां प्रेम कुमार की किराना दुकान में आग लग गयी. जिसमें दुकान में रखे सभी सामान जलकर खाक हो गये. इसमें भुक्तभोगी को करीब एक लाख रुपये की क्षति हुई है. दुकान में रखी मशीन भी जल गयी.
दुकान के बगल में सटे शनिचर महतो, गुरदयाल महतो के घर में भी आग लग गयी. जिससे घर में रखे धान, चावल, आलू समेत कई सामान जल गये. दो से तीन घंटे के बाद ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया.
आग बुझने के बाद घटनास्थल पर दमकल पहुंचा. वहीं कसारी पंचायत के पननवा टांड़ में नेमा गंझू के घर में आग लग गयी. जिससे भुक्तभोगी को काफी क्षति हुई हैं. इस अगलगी में घर में रखे सारे सामान जलकर राख हो गये. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. भुक्तभोगियों ने अंचल कार्यालय से आपदा राहत के तहत मुआवजा की मांग की है.