मजदूरी मांगने पर कंपनी के कर्मियों ने श्रमिकों को पीटा

एनटीपीसी के लिए डेढ़ सौ करोड़ का काम कर रही है सुनील हाइटेक टंडवा : एनटीपीसी लिमिटेड के सहायक कंपनी भेल से ठेका पर काम करनेवाली सुनील हाइटेक कंपनी के कर्मियों ने बकाया मजदूरी मांगने पर मजदूरों की जमकर पिटाई कर दी. जिसमें अनवर हुसैन, संतोष यादव, सीताराम प्रसाद, पप्पू कुमार, यदुनंदन साव समेत आधा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2016 8:07 AM
एनटीपीसी के लिए डेढ़ सौ करोड़ का काम कर रही है सुनील हाइटेक
टंडवा : एनटीपीसी लिमिटेड के सहायक कंपनी भेल से ठेका पर काम करनेवाली सुनील हाइटेक कंपनी के कर्मियों ने बकाया मजदूरी मांगने पर मजदूरों की जमकर पिटाई कर दी. जिसमें अनवर हुसैन, संतोष यादव, सीताराम प्रसाद, पप्पू कुमार, यदुनंदन साव समेत आधा दर्जन मजदूर घायल हो गये. सभी मजदूर बिहार राज्य के गया व मोतिहारी के रहनेवाले थे.
जानकारी के अनुसार एनटीपीसी निर्माण में लगभग 150 करोड़ के सिविल कंस्ट्रक्शन का ठेका सुनील हाइटेक को दिया गया है, जिसमें सैकड़ों मजदूर काम करते हैं. गुरुवार शाम बिहार राज्य के लगभग एक दर्जन मजदूरों ने होली त्योहार में घर जाने को लेकर 29 जनवरी से बकाये मजदूरी की मांग की. इसके बाद कंपनी के धनंजय, आलोक, उपेंद्र व एक अन्य व्यक्ति संजीत सिंह ने मजदूरों के साथ गुरुवार को मारपीट कर दी. शुक्रवार सुबह मजदूरों के साथ मारपीट की घटना फैली, तो अन्य कंपनियों में कार्य कर रहे मजदूर भी सुनील हाइटेक के कार्यालय पहुंचकर कार्यालय का घेराव कर काम को बंद करा दिया.
इस दौरान वहां पहुंचे सुनील हाइटेक के जीएम एसके शर्मा को मजदूरों के विरोध का सामना करना पड़ा. मजदूरों ने उन्हें घेर लिया. घटना की सूचना के बाद टंडवा पुलिस ने काफी मशक्कत से भीड़ से जीएम को सुरक्षित बचा कर बाहर निकाला. इस बीच पुलिस को मजदूरों का विरोध झेलना पड़ा.
इधर एसके शर्मा का कहना है कि मजदूरों ने शराब पीकर कर्मियों के सात दुर्व्यवहार किया था. कर्मियों ने अपना बीच-बचाव किया. कहा कि अगर कोई मजदूर घायल है, तो जांच कर दोषी कर्मी को हटाया जायेगा.
जीएम ने कहा एनटीपीसी के परियोजना जीएम विजय कुमार सिंह ने बताया कि मामला गंभीर है. दोषी कर्मियों पर कानूनी कार्रवाई की पहल की जायेगी. वहीं कंपनी भेल के एजीएम विश्वास तिर्की ने बताया कि घटना में दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version