सरकार को 15 तक का अल्टीमेटम
जनसभा. सिमरिया में स्थानीय नीति बनाने की मांग पर झारखंड िवकास मोरचा ने की सभा सिमरिया : झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा कि 15 अप्रैल तक झारखंड सरकार स्थानीय नीति लागू नहीं करती है, तो झारखंड से बाहर जानेवाले खनिज संपदाओं को रोक दी जायेगी. राज्य की जनता अपने हक व अधिकार के लिए […]
जनसभा. सिमरिया में स्थानीय नीति बनाने की मांग पर झारखंड िवकास मोरचा ने की सभा
सिमरिया : झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा कि 15 अप्रैल तक झारखंड सरकार स्थानीय नीति लागू नहीं करती है, तो झारखंड से बाहर जानेवाले खनिज संपदाओं को रोक दी जायेगी. राज्य की जनता अपने हक व अधिकार के लिए सड़क पर उतरेगी. श्री मरांडी शुक्रवार को सिमरिया में आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि राज्य में स्थानीय नीति नहीं बनने से झारखंड के लोगों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है. राज्य के लिए यह एक ज्वलंत समस्या है. राज्य में जितनी भी बहाली हो रही है, उसमें 60 से 70 प्रतिशत बाहरी लोगों की नियुक्ति की जा रही है. 15 वर्षों के बाद भी राज्य की जनता सुरक्षित नहीं है.
जबतक स्थानीय नीति नहीं बन जाती, राज्य की जनता सुरक्षित नहीं होगी. कहा कि राज्य में विधि व्यवस्था की स्थिति काफी खराब है. हर रोज लूट, हत्या, चोरी, डकैती, बलात्कार जैसी घटनाएं घट रही है. राज्य में कमजोर सरकार है. पुलिस को अपने कार्य की बजाये दूसरे कार्यों में लगाया गया है. जबतक राज्य में शांति नहीं होगी, अमन-चैन व राज्य की प्रगति नहीं होगी. अपराधियों जेल जाने के बजाय खुलेआम बाहर घूम रहे हैं.
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बिरहू व सिमरिया चौक पर उनका स्वागत किया. इस दौरान मो अमरुल्ला, मो अख्तर समेत कई लोग जेवीएम में शामिल हुए. मरांडी ने सभी को माला पहनाकर स्वागत किया. मौके पर लोकसभा प्रत्याशी नीलम देवी, जिलाध्यक्ष बालेश्वर यादव, रामदेव सिंह भोक्ता, सलिम अख्तर, मधुसूदन सिंह, बिनोद पांडेय, आलोक रंजन, महावीर महतो, नागेश्वर महतो, सुभाष सिंह, प्रकाश ठाकुर, ललन सिंह समेत कई उपस्थित थे.