शांतिपूर्वक व सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मनायें होली
चतरा : जिले के प्रशासनिक अधिकारियों व पंचायत प्रतिनिधियों ने जिलेवासियों से होली शांतिपूर्ण व सौहार्द्र वातावरण में मनाने की अपील करते हुए होली की शुभकामना दी है. उपायुक्त अमित कुमार ने कहा कि होली रंगों का त्योहार है. होली भेदभाव, ऊंच-नीच, जात-पात से ऊपर उठकर मनायें. उन्होंने लोगों से अच्छे रंग का उपयोग करने […]
चतरा : जिले के प्रशासनिक अधिकारियों व पंचायत प्रतिनिधियों ने जिलेवासियों से होली शांतिपूर्ण व सौहार्द्र वातावरण में मनाने की अपील करते हुए होली की शुभकामना दी है. उपायुक्त अमित कुमार ने कहा कि होली रंगों का त्योहार है. होली भेदभाव, ऊंच-नीच, जात-पात से ऊपर उठकर मनायें.
उन्होंने लोगों से अच्छे रंग का उपयोग करने व सूखी होली खेल कर पानी की बचत करने की अपील की. एसपी अंजनी कुमार झा ने कहा कि होली बुराई पर अच्छाई की जीत है.
लोग आपसी द्वेष भूलकर होली मनायें. सिमरिया विधायक गणेश गंझू ने कहा कि भगवान श्रीराम, माता सीता, भगवान कृष्ण, माता राधा की तरह लोग होली मनायें. आपसी भेदभाव मिटाकर एक साथ मिलकर होली मनाने की अपील की. जिप अध्यक्ष ममता देवी ने कहा कि होली सादगी व शांति के साथ मनायें. होली में गंदगी नहीं फैलायें. लावालौंग प्रमुख नीलम देवी ने कहा कि जीवन में रंगों का काफी महत्व है. रंग-बिरंगे रंगों से ऊंच-नीच, भेदभाव मिट जाता है. होली में जीवन में खुशियां लेकर आती है.