डंभाडीह में विवाहिता की हत्या, प्राथमिकी

इटखोरी : डंभाडीह गांव में मंगलवार को ससुरालवालों ने बहू काजल देवी (25 वर्ष), पति-हृदय सिंह की हत्या कर दी. काजल की हत्या रस्सी से गला दबा कर की गयी. उसके बाद उसकी दाहिने आंख को फोड़ डाला व पैर के तलवा को पिन से कई जगह गोग दिया था. उसके शरीर पर पिटाई के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2016 5:04 AM
इटखोरी : डंभाडीह गांव में मंगलवार को ससुरालवालों ने बहू काजल देवी (25 वर्ष), पति-हृदय सिंह की हत्या कर दी. काजल की हत्या रस्सी से गला दबा कर की गयी. उसके बाद उसकी दाहिने आंख को फोड़ डाला व पैर के तलवा को पिन से कई जगह गोग दिया था.
उसके शरीर पर पिटाई के निशान थे. इस संबंध में मृतका के चाचा चौपारण के सिंघरावां गांव निवासी श्रीराम सिंह ने ससुरालवालों के खिलाफ इटखोरी थाना में हत्या का मामला दर्ज कराया है.
इनमें पति हृदय सिंह, ससुर सुरेश सिंह, सास सविता देवी, देवर विकास व संत सिंह और ननदोई अजीत सिंह ग्राम गौरया निवासी को आरोपी बनाया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए चतरा भेज दिया है. मायकेवालों ने बताया कि ससुरालवाले आये दिन दहेज के लिए प्रताड़ित करते रहते थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.