लोगों से दिनभर गुलजार रहे बाजार
चतरा : रंगों का त्योहार होली को लेकर चारो अोर उत्साह का माहौल है. मंगलवार को लोगों ने होली की सामग्री की जमकर खरीदारी की. बाजारों में सुबह से शाम तक रौनक बनी रही. शहर में रंग-बिरंगी पिचकारी, गुलाल, मुखौटा समेत होली से संबंधित सामानों की दर्जनों दुकानों सजी रहीं. होली को लेकर बच्चों में […]
चतरा : रंगों का त्योहार होली को लेकर चारो अोर उत्साह का माहौल है. मंगलवार को लोगों ने होली की सामग्री की जमकर खरीदारी की. बाजारों में सुबह से शाम तक रौनक बनी रही.
शहर में रंग-बिरंगी पिचकारी, गुलाल, मुखौटा समेत होली से संबंधित सामानों की दर्जनों दुकानों सजी रहीं. होली को लेकर बच्चों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है. इस दौरान कई जगहों पर होली मिलन समारोह का आयोजन कर लोगों ने गुलाल लगा कर होली की शुभकामना देते हुए मिठाइयां बांटी.
बार एसोसिएशन में मनायी गयी होली: जिला बार एसोसिएशन में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश कुमार जायसवाल ने की. मौैके पर प्रधान न्यायाधीश मो शाकिर, एपीजेएम संतोष कुमार, मुंसफ श्वेता कुमारी, एसोसिएशन के सचिव सुबोध मिश्रा, अधिवक्ताअों ने होली खेली. लोगों ने एक-दूसरे को गुलाल लगा कर होली की शुभकामनाएं दी.