प्रमाण पत्र नहीं मिला, छात्रों ने सेंटर में जड़ा ताला
चतरा : जिले के कई छात्र-छात्राओं ने एमआर कंप्यूटर सेंटर द्वारा प्रमाण पत्र नहीं देने का आरोप लगाया. छात्रों ने मंगलवार को सेंटर में ताला जड़ दिया. छात्र मो अफरोज आलम, मो शहनवाज, आशीष कुमार, मो खुर्शीद, संदीप कुमार, अभिनंदन कुमार, राम प्यारी कुमारी, नुसरत जहां व प्रियंका ने बताया कि सेंटर के द्वारा सत्र […]
चतरा : जिले के कई छात्र-छात्राओं ने एमआर कंप्यूटर सेंटर द्वारा प्रमाण पत्र नहीं देने का आरोप लगाया. छात्रों ने मंगलवार को सेंटर में ताला जड़ दिया. छात्र मो अफरोज आलम, मो शहनवाज, आशीष कुमार, मो खुर्शीद, संदीप कुमार, अभिनंदन कुमार, राम प्यारी कुमारी, नुसरत जहां व प्रियंका ने बताया कि सेंटर के द्वारा सत्र 2012-13 में कंप्यूटर कोर्स किया था.
परीक्षा भी ली गयी, लेकिन छह माह बीत जाने के बाद भी सेंटर के संचालक द्वारा प्रमाण पत्र नहीं दिया गया. इस संबंध में सेंटर के संरक्षक नजरे तौफिक ने बताया कि मेन ब्रांच दिल्ली द्वारा प्रमाण नहीं भेजा गया है. प्रमाण पत्र आते ही छात्रों के बीच वितरण किया जायेगा.