युवकों ने दिखाये करतब

किशुनपुर मेला टांड़ में लाठी खेल प्रतियोगिता हुई टंडवा : गौसिया नौजवान नाने कमेटी कसियाडीह के तत्वावधान में मंगलवार को चेहल्लुम के मौके पर किशुनपुर मेला टांड़ में लाठी खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि विधायक जय प्रकाश सिंह भोक्ता ने कहा कि हुसैन की शहादत से हमें बुराई व कुरुतियों को हटाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2013 2:44 AM

किशुनपुर मेला टांड़ में लाठी खेल प्रतियोगिता हुई

टंडवा : गौसिया नौजवान नाने कमेटी कसियाडीह के तत्वावधान में मंगलवार को चेहल्लुम के मौके पर किशुनपुर मेला टांड़ में लाठी खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

मुख्य अतिथि विधायक जय प्रकाश सिंह भोक्ता ने कहा कि हुसैन की शहादत से हमें बुराई व कुरुतियों को हटाने का संदेश मिलता है. उन्होंने कहा कि हुसैन ने बुराई के आगे सर झुकाने से अच्छा कुर्बानी देना मुनासिब समझा. इस मौके पर युवकों ने हैरतअंगेज करतब दिखाये.

प्रमुख सुनीता देवी ने लोगों से हुसैन की शहादत से प्रेरणा लेने की अपील की. जिप सदस्य बनवारी साव ने कहा कि हुसैन की शहादत के 40वें दिन चेहल्लुम मनाया जाता है. कार्यक्रम में गोसिया कमेटी कसियाडीह व शाहजहां क्लब नावाडीह के खिलाड़ियों ने भाग लिया.

विजेता व उप विजेता टीम को कसियाडीह पंसस कुमारी बसंती व उप मुखिया रामअवतार राम ने एक-एक गैस लैंप देकर पुरस्कृत किया. इससे पूर्व मुसलिम समुदाय के लोग गाजे-बाजे के साथ ताजिया लेकर मेला टांड़ पहुंच़े मौके पर मुखिया दासो देवी, नागेश्वर शर्मा, सलीम अख्तर, विनोद पांडेय आदि थे.

Next Article

Exit mobile version