स्टील प्लांट लगने से जिले का विकास होगा: सांसद
चतरा : केंद्रीय खान व इस्पात मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने सांसद सुनील सिंह को पत्र भेजकर झारखंड में नौ की जगह तीन स्थानों पर स्टील प्लांट लगाने की बात कही है. पत्र में श्री तोमर ने कहा है कि झारखंड में नौ जगहों पर स्टील प्लांट लगाने की योजना थी, लेकिन तीन जगहों पर […]
चतरा : केंद्रीय खान व इस्पात मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने सांसद सुनील सिंह को पत्र भेजकर झारखंड में नौ की जगह तीन स्थानों पर स्टील प्लांट लगाने की बात कही है. पत्र में श्री तोमर ने कहा है कि झारखंड में नौ जगहों पर स्टील प्लांट लगाने की योजना थी, लेकिन तीन जगहों पर ही प्लांट लगाने का प्रस्ताव है. जिसमें चतरा समेत दो अन्य जगह शामिल है.
विशेषज्ञ टीम झारखंड के तीनों स्थानों पर जाकर प्लांट लगाये जाने से संबंधित सभी मूलभूत सुविधाओं की जांच करेंगी. जहां उपयुक्त स्थान पाया जायेगा, वहीं प्लांट लगाया जायेगा. सांसद ने 22 दिसंबर 2015 को पत्र भेजकर चतरा के भेडी फॉर्म में स्टील प्लॉट लगाने के लिए पर्याप्त जमीन व पानी की सुविधा से मंत्री को अवगत कराया था. साथ ही उक्त स्थल पर प्लांट लगाने की मांग की थी. सांसद के इस कदम पर चतरा जिले के लोग काफी खुश थे. केंद्रीय मंत्री ने सांसद को दस मार्च 2016 को पत्र भेजकर स्थल की जांच के लिए टीम भेजी जाने की बात कही है.
साथ ही कहा है कि विशेषज्ञों की टीम चतरा के भेडी फार्म को उपयुक्त मानती है, तो प्लांट लगाया जायेगा. मंत्री ने पत्र में कोल्हान में स्टील प्लांट लगाये जाने का भी जिक्र किया है. सांसद सुनील सिंह ने कहा कि झारखंड में जमीन की कमी नहीं है. चतरा के भेडी फॉर्म में प्लांट लगाने योग्य जमीन उपलब्ध है.
साथ ही पर्याप्त मात्रा में पानी भी उपलब्ध है. कोल्हान जैसे क्षेत्रों में पहले से भी कई उद्योग लगे हुए हैं. प्रदूषण से संबंधित कई समस्या है. चतरा में स्टील प्लांट लगने से यहां के लोगों को रोजगार मिलेगा. उन्होंने कहा कि चतरा जैसे पिछड़े क्षेत्र में एक भी उद्योग नहीं लगा है. स्टील प्लांट लगने से जिले का विकास होगा.