देश के हर चौथे बल्ब में एनटीपीसी की बिजली

चतरा-टंडवा : देश का हर चौथा बल्ब एनटीपीसी की बिजली से जलता है. एनटीपीसी आज 46, 653 मेगावाट बिजली का उत्पादन संचालित पावर प्लांट से कर रही हैं. 2032 तक उत्पादन क्षमता एक लाख, 28 हजार मेगावाट करने का लक्ष्य है. उक्त बातें एनटीपीसी के जीजीएम(ग्रुप जेनरल मैनेजर) आरके सिंह टंडवा स्थित एनटीपीसी सभागार में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2016 6:21 AM
चतरा-टंडवा : देश का हर चौथा बल्ब एनटीपीसी की बिजली से जलता है. एनटीपीसी आज 46, 653 मेगावाट बिजली का उत्पादन संचालित पावर प्लांट से कर रही हैं. 2032 तक उत्पादन क्षमता एक लाख, 28 हजार मेगावाट करने का लक्ष्य है. उक्त बातें एनटीपीसी के जीजीएम(ग्रुप जेनरल मैनेजर) आरके सिंह टंडवा स्थित एनटीपीसी सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में कही.
उन्होंने कहा कि टंडवा में बन रहा 1980 मेगावाट पावर प्लांट देश का पहला प्लांट है, जो कोल प्रोजेक्ट से काफी करीब है. यह पहला प्लांट है, जो सुपर क्रिटिकल तकनीकी से बन रहा है व इको फ्रेंड्री है. नयी तकनीकी की वजह से अन्य प्लांट के मुकाबले 80 प्रतिशत पानी की बचत होगी. उन्होंने बताया कि 35 वर्षों तक यहां से बिजली उत्पादन किया जायेगा. इसके बाद उक्त जमीन को कोल इंडिया को सौंप दी जायेगी.
कार्य की गति इसी तरह बनी रही, तो फरवरी 2018 में पहला, अगस्त 2018 में दूसरा व अप्रैल 2019 में तीसरी यूनिट से बिजली का उत्पादन शुरू होने की बात कही. अबतक प्लांट में 2400 करोड़ रुपये खर्च किये गये हैं. मौके पर जीएम विजय कुमार सिंह, एजीएम एचएच चौहान, सत्यवान गुप्ता, मिठू भोमिक, तापस कुमार चौधरी, गुलशन टोप्पो समेत एनटीपीसी के कई पदाधिकारी उपस्थित थे.
एनटीपीसी का प्रस्ताविक कार्य: 32 सरकारी विद्यालयों में 26 लाख की लागत से विद्युतीकरण, 32 विद्यालयों में बेंच-डेस्क की व्यवस्था, चतरा स्थित प्रशिक्षण केंद्र का नवीनीकरण, कुर्सी, टेबल व मंच की व्यवस्था, 32 विद्यालय के 2800 बच्चों के बीच पेयजल के लिये थर्मस का वितरण, परियोजना प्रभावित ग्राम कमता, गाड़ीलौंग व टंडवा में 16 लाख की लागत से सौर उर्जा पंपिंग सेट, चतरा स्थित हेरू जलाशय का कायाकल्प, 40 लाख की लागत से गाड़ीलौंग, हरदिया बांध व टंडवा के बाजार सड़क का सुदृढीकरण, टंडवा बाजार में आंतरिक सड़क व पानी सुविधायुक्त आठ शौचालय का निर्माण शामिल हैं. इसके अलावा जोढ़ा पोखर को पिकनिक स्पॉट, नयी पारम के 50 घरों में सौर उर्जा, इटखोरी के भद्रकाली के तर्ज पर चुंदरू धाम का सौंदर्यीकरण कार्य किये जायेंगे.
अबतक किये गये कार्य: श्री सिंह ने कहा कि एनटीपीसी द्वारा अबतक प्रभावित गांवों में ढाई सौ सोलर लाइट का वितरण, चतरा में सुरक्षा में सहयोग के लिए सीसीटीवी, 30 नि:शक्तों का ट्राइसाइकिल, चुंदरू धाम व चतरा में हाई मास्ट लाइट की व्यवस्था, टंडवा थाना का सुंदरीकरण, चुंदरू धाम में जेनेरेटर की व्यवस्था, मैट्रिक परीक्षा में सफल छात्र-छात्राओं को एक मुश्त छात्रवृत्ति, 441 करोड़ की लागत से टंडवा-बिजुपाड़ा सडक का निर्माण, चतरा के विभिन्न प्रखंडों के विद्यालयों में 501 शौचालय निर्माण किया गया है.
साथ ही 40 भू-दाता परिवारों को पेंशन राशि देने का कार्य शुरू किया गया है. दो हजार परिवार को अप्रैल माह के अंत तक पेंशन की राशि दी जायेगी. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार, जिला प्रशासन व रैयतों का कार्य कराने में पूरा सहयोग मिल रहा है.

Next Article

Exit mobile version