Advertisement
नावाडीह, बाजोबार के लिए अलग फीडर लगाने की मांग
पत्थलगड्डा : प्रखंड के नावाडीह में पावर सब स्टेशन स्थापित है. डीवीसी द्वारा पावर सब स्टेशन का निर्माण हाल के दिनों में किया गया. पावर स्टेशन में 33 हजार लाइन प्रवाहित की गयी है. 11 हजार लाइन के लिए अलग-अलग फीडर का निर्माण किया जा रहा है. नावाडीह व बाजोबार के ग्रामीणों ने अपने गांवों […]
पत्थलगड्डा : प्रखंड के नावाडीह में पावर सब स्टेशन स्थापित है. डीवीसी द्वारा पावर सब स्टेशन का निर्माण हाल के दिनों में किया गया. पावर स्टेशन में 33 हजार लाइन प्रवाहित की गयी है.
11 हजार लाइन के लिए अलग-अलग फीडर का निर्माण किया जा रहा है. नावाडीह व बाजोबार के ग्रामीणों ने अपने गांवों के लिए अलग फीडर लगाने की मांग डीवीसी के अधिकारियों से की है. उन्होंने कहा कि उक्त गांवों को पत्थलगड्डा फीडर के साथ जोड़ा गया, तो इसका विरोध करेंगे.
साथ ही पावर सबस्टेशन से बिजली का आपूर्ति ठप करायी जायेगी. ग्रामीणों ने कहा कि जमीन देकर पावर स्टेशन का निर्माण कराया है. इसका लाभ गांव को नहीं मिला, तो आंदोलन के लिए सड़क पर उतरेंगे. मुखिया मेघन दांगी ने कहा कि पावर स्टेशन गांव में स्थित है. पत्थलगड्डा की दूरी दस किमी है. अलग फीडर होने से गांव के लोगों को बिजली नियमित रूप से मिलेगी. ग्रामीणों ने डीवीसी के पदाधिकारियों से अलग फीडर लगाने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement