मजदूरों को पीटा, मोबाइल लूटे, काम भी बंद कराया

सिमरिया : हर्षनाथपुर-लोबगा पथ में पक्कीकरण का काम कर रहे मजदूरों के साथ न्यू एसपीएम के दो उग्रवादियों ने मारपीट की. इसके बाद 11 मोबाइल छीन काम बंद करने की धमकी देते हुए चले गये. जानकारी के अनुसार एक मोटरसाइकिल पर सवार दो उग्रवादी कार्यस्थल पर पहुंच हथियार दिखाकर काम बंद करा दिया. इसके बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 2, 2016 2:22 AM
सिमरिया : हर्षनाथपुर-लोबगा पथ में पक्कीकरण का काम कर रहे मजदूरों के साथ न्यू एसपीएम के दो उग्रवादियों ने मारपीट की. इसके बाद 11 मोबाइल छीन काम बंद करने की धमकी देते हुए चले गये. जानकारी के अनुसार एक मोटरसाइकिल पर सवार दो उग्रवादी कार्यस्थल पर पहुंच हथियार दिखाकर काम बंद करा दिया. इसके बाद मुंशी सुनील गुप्ता व अजीत कुमार सहाय समेत आशीष भुइयां, अजय कुमार, रूबा भुइयां, महेश भुइयां समेत अन्य मजदूरों मोबाइल लूट लिये. इसके अलावा हाइवा व रोलर की चाबी छीन लिये. मजदूर कृष्णा, मेवा, अजय, महेश, रूबा, कपिल व रोलर ड्राइवर को बेरहमी से पीटा. इसके बाद इसकी सूचना सहाय कंस्ट्रक्शन के पार्टनर अजीत कुमार सहाय ने पुलिस को दी.
पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर आज का काम पूरा कराया. साथ ही हथियार बंद लोगों की तलाश में जुट गयी. उक्त पथ का निर्माण पीएमजीएसवाई के तहत किया जा रहा है. घटना से मजदूरों व संवेदक में दहशत व्याप्त है. मालूम हो कि इससे पूर्व भी जोरी-प्रतापपुर पथ, तुलबुल में पुल निर्माण में लगे मजदूरों के साथ मारपीट कर काम बंद कराया गया था. जिससे संवेदकों में दहशत व्याप्त हैं.

Next Article

Exit mobile version