इटखोरी : मां भद्रकाली मंदिर को एक वर्ष में 41 लाख 87 हजार 663 रु का आमद हुआ. इसमें चढ़ावा सहित अन्य स्रोतों से राशि प्राप्त हुई है. विभिन्न स्रोतों से प्राप्त राशि इस प्रकार है.
म्यूजियम से 2290 रु, गाड़ी पूजन से नौ लाख 72 हजार 107 रुपये, भवन आरक्षण से दो लाख 42 हजार 353, विवाह से पांच लाख 43 हजार 648 रुपये, विविध मद से आठ लाख 99 हजार 285 रुपये, महाआरती से 33 सौ रुपये, दान पेटी से 14 लाख 80 हजार 924 रुपये, मुंडन से 35 हजार 548 रुपये, दुकान से सात हजार रुपये प्राप्त हुए. उक्त राशि मंदिर विकास सहित अन्य कार्यों में खर्च की जाती है.