प्रशासन ने कार्रवाई की, जतराहीबाग चौक से
एसडीओ के नेतृत्व में हटाया गया अतिक्रमण
चतरा : जतराहीबाग चौक व जतराहीबाग से इंदुमती टिबडेवाल विद्या मंदिर दीभा तक सड़क के किनारे किये गये अतिक्रमण गुरुवार को हटाया गया. प्रशासन द्वारा बुलडोजर लगा कर अतिक्रमण हटाया गया.
अतिक्रमण कारियों के विरोध की संभावना को देखते हुए भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किये गये थ़े एसडीओ सतीश चंद्रा, एसडीपीओ व बीडीओ मुमताज अंसारी की उपस्थिति में अतिक्रमण हटाया गया.
अंचल अधिकारी, अंचल निरीक्षक, राजस्व कर्मचारी व अमीन द्वारा मापी कर उक्त स्थल पर किये गये अतिक्रमण भूमि का चिह्न्ति किया गया. इसके बाद अतिक्रमण कारियों को 25 दिसंबर तक हटाने का निर्देश दिया गया था.
लेकिन अतिक्रमण नहीं हटाने पर गुरुवार को बुलडोजर लगा कर कई मकान तोड़ कर अतिक्रमण हटाया गया. अतिक्रमण हटाओ अभियान दिनभर चला. शैलेंद्र कुमार व विकास सिंह का मकान बुलडोजर लगाकर तोड़ा गया. इस मौके पर इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह, थाना प्रभारी रामचंद्र राम समेत कई अधिकारी उपस्थित थ़े.