योजनाओं को जन-जन तक पहुंचायें
जिले के सभी बूथों पर मनाया गया भाजपा का स्थापना दिवस चतरा : जिले के सभी बूथों पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी का 36वां स्थापना दिवस मनाया. मौके पर संगठन को मजबूत, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री द्वारा चलाये जा रही योजनाओं की जानकारी आमलोगों तक पहुंचाने का संकल्प लिया. कार्यकर्ताओं ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पंडित […]
जिले के सभी बूथों पर मनाया गया भाजपा का स्थापना दिवस
चतरा : जिले के सभी बूथों पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी का 36वां स्थापना दिवस मनाया. मौके पर संगठन को मजबूत, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री द्वारा चलाये जा रही योजनाओं की जानकारी आमलोगों तक पहुंचाने का संकल्प लिया. कार्यकर्ताओं ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया. कई जगहों पर कार्यकर्ताओं ने केक काट कर स्थापना दिवस मनाया. साथ ही घर के बाहर एक-एक दीप जलाकर जश्न मनाया.
जिला, नगर, मंडल, पंचायत, गांव व बूथ स्तर पर भी स्थापना दिवस मनाया गया. कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, जनधन योजना, अटल पेंशन योजन, लक्ष्मी लाडली योजना, प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा योजना, मुद्रा बैंक योजना, सुकन्या योजना, कौशल विकास, मेक इन इंडिया, स्वच्छ भारत अभियान जैसे योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया. जिले के चतरा, हंटरगंज, प्रतापपुर, कुंदा, लावालौंग, सिमरिया, टंडवा, पत्थलगड्डा, गिद्धौर, इटखोरी, मयूरहंड व कान्हाचट्टी मंडल में भी कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से अपने पार्टी का स्थापना दिवस मनाया.