वन परिसर में सड़ रहे हैं वाहन

चतरा : वन विभाग परिसर में कई वर्षो से दर्जनों छोटे-बडे वाहन सड़ रहे हैं. उक्त वाहनों को विभाग के अधिकारियों द्वारा पत्थर व लकड़ी से लदे जब्त किया गया था. 15 साल पूर्व पकड़ा गया टेंपो, ट्रक, जीप सड़ रहा है. कीमती लकड़ियां भी बरबाद हो रही है. विभाग द्वारा उक्त वाहनों को नीलामी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2013 6:52 AM

चतरा : वन विभाग परिसर में कई वर्षो से दर्जनों छोटे-बडे वाहन सड़ रहे हैं. उक्त वाहनों को विभाग के अधिकारियों द्वारा पत्थर व लकड़ी से लदे जब्त किया गया था. 15 साल पूर्व पकड़ा गया टेंपो, ट्रक, जीप सड़ रहा है.

कीमती लकड़ियां भी बरबाद हो रही है. विभाग द्वारा उक्त वाहनों को नीलामी करने की प्रक्रिया नहीं की गयी.नीलामी की गयी होती, तो लाखों रुपये राजस्व सरकार के खाते में जमा होगी. जिले के कई वन क्षेत्र पदाधिकारियों के कार्यालय में भी कई वाहन व कीमती लकड़ियां रखे-रखे सड़ रही है.सिमरिया, टंडवा, इटखोरी, प्रतापपुर, कुंदा, प्रतापपुर, हंटरगंज आदि वन कार्यालय में वाहन सड़ रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version