चार चिकित्सकों का वेतन रुका

उपायुक्त ने रेफरल अस्पताल का निरीक्षण किया... सिमरिया : उपायुक्त हंसराज सिंह ने सोमवार को रेफरल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस क्रम में प्रभारी पीके पांडेय समेत चार चिकित्सक, बीपीएम विकास कुमार व लैब तकनीशियन गायब पाये गय़े उपायुक्त ने अनुपस्थित चिकित्सकों के वेतन निकासी पर रोक लगा दी. उन्होंने अस्पताल की व्यवस्था से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2013 6:52 AM

उपायुक्त ने रेफरल अस्पताल का निरीक्षण किया

सिमरिया : उपायुक्त हंसराज सिंह ने सोमवार को रेफरल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस क्रम में प्रभारी पीके पांडेय समेत चार चिकित्सक, बीपीएम विकास कुमार व लैब तकनीशियन गायब पाये गय़े उपायुक्त ने अनुपस्थित चिकित्सकों के वेतन निकासी पर रोक लगा दी.

उन्होंने अस्पताल की व्यवस्था से नाराज होकर स्वास्थ्यकर्मियों को कड़ी फटकार लगायी. साथ ही कहा कि ड्यूटी से गायब रहनेवाले चिकित्सकों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. निरीक्षण के दौरान चिकित्सक विजय शंकर योज्ञानी, डॉ भूषण राणा, डॉ नीलकमल भारद्वाज, डॉ मनीष, लैब तकनीशियन मो इकराम अस्पताल से गायब पाये गय़े मौके पर उपस्थित डॉ मुकेश कुमार ने बताया कि डॉ मनीष विशेष प्रशिक्षण कार्य से चतरा गये हैं. मनीष पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गयी.

14 दिसंबर से 30 दिसंबर तक गायब रहनेवाले चिकित्सक डॉ नीलकमल भारद्वाज का दिसंबर माह के वेतन पर रोक लगा दी. उन्होंने अस्पताल में स्थित दवा वितरण केंद्र में दवा वितरण व उपस्थिति पंजी की जांच की. उपायुक्त ने अस्पताल गेट के सामने गुमटी लगाकर मुर्गी बेचने वाले को अविलंब हटाने का निर्देश बीडीओ कृति बाला लकड़ा व अंचल निरीक्षक अंबिका रजक को दिया. इस क्रम में एसडीओ सतीश चंद्रा भी उपस्थित थ़े.