चतरा : गरमी के साथ चतरा शहर में पेयजल संकट गहराने लगा है. कई कुएं, तलाश व नदी सूख गये हैं. चापानलों का जलस्तर भी तेजी से गिरता जा रहा है. कई चापानलों ने पानी देना बंद कर दिया. वहीं कई चापानल मरम्मत के अभाव में खराब है.
इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. ऊपर से पीएचइडी द्वारा शहर में पेयजल की अनियमित आपूर्ति की जा रही है. लोगों को पानी के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है.
कई मुहल्ले के लोग दूसरे मुहल्ले से पानी लाकर प्यास बुझा रहे हैं. जहां नल में पानी आता है, वहां सुबह से ही लोगों की भीड़ लगनी शुरू हो जाती है. लोग सुबह चार बजे से ही बरतन लेकर कतार में लग जाते हैं.
हालांकि कई स्वयंसेवी संस्था व सीआरपीएफ द्वारा कई स्थानों पर राहगीरों के लिए प्याऊ की व्यवस्था की गयी है, लेकिन यह नाकाफी साबित हो रहा है. पीएचइडी ने विकास भवन के पास एक प्याऊ बनाया है. कभी-कभी सप्लाइ का पानी गंदा भी आता है.