समय पर नहीं पहुंचता है वाहन

मनमानी कर रहे हैं जिले के ममता वाहन संचालक... – दीनबंधु – चतरा : जिले के लोगों को ममता वाहन का लाभ समय पर नहीं मिल रहा है. कई बार कॉल करने के कई घंटों बाद भी ममता वाहन नहीं पहुंच पाता है. कुछ घटना ऐसी भी देखने को मिली, जिसमें समय पर वाहन नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2014 5:00 AM

मनमानी कर रहे हैं जिले के ममता वाहन संचालक

– दीनबंधु –

चतरा : जिले के लोगों को ममता वाहन का लाभ समय पर नहीं मिल रहा है. कई बार कॉल करने के कई घंटों बाद भी ममता वाहन नहीं पहुंच पाता है. कुछ घटना ऐसी भी देखने को मिली, जिसमें समय पर वाहन नहीं पहुंचने पर जच्चा-बच्चा की मौत हो गयी. जिले में ममता वाहन की संख्या 45 है, जो कि पर्याप्त है.

इसके बाद भी लोगों को समय पर इसका लाभ नहीं मिल पाता है. ग्रामीण क्षेत्रों में कॉल करने के पांच-छह घंटे बाद वाहन पहुंचता है.

क्या है प्रावधान : कॉल करने के आधा घंटा के अंदर (8-10 किमी दूरी तक) ममता वाहन को गंतव्य तक पहुंच जाना है. इसका जिक्र शपथ पत्र में भी है. ऐसा नहीं करने पर निबंधन रद्द हो सकता है.

जिले में 45 वाहन : जिले में 45 ममता वाहन है. इसमें सदर में 15, प्रतापपुर में चार, इटखोरी में 12, टंडवा में छह व सिमरिया में आठ ममता वाहन हैं.