खाते से मजदूरी भुगतान होगा
चतरा : उपायुक्त हंसराज सिंह ने सोमवार को बैठक कर आधार बेस लागू करने का निर्देश दिया. साथ ही सभी सरकारी योजनाओं को आधार कार्ड से जोड़ने को कहा. इसके तहत बीपीएल,अंत्योदय, जॉब कार्डधारी व छात्रवृत्ति के लाभुकों को आधार कार्ड से जोड़ कर भुगतान करने को कहा. रोजगार सेवकों के हड़ताल पर रहने के […]
चतरा : उपायुक्त हंसराज सिंह ने सोमवार को बैठक कर आधार बेस लागू करने का निर्देश दिया. साथ ही सभी सरकारी योजनाओं को आधार कार्ड से जोड़ने को कहा. इसके तहत बीपीएल,अंत्योदय, जॉब कार्डधारी व छात्रवृत्ति के लाभुकों को आधार कार्ड से जोड़ कर भुगतान करने को कहा.
रोजगार सेवकों के हड़ताल पर रहने के कारण प्रभावित हो रहे मनरेगा कार्य को चालू करने का निर्देश दिया. साथ ही डीबीटी योजना ऑनलाइन करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि अब मनरेगा मजदूरों का भुगतान सीधे खाता से किया जायेगा. इसके अलावा अन्य कई योजनाओं की समीक्षा की गयी. बैठक में डीआरडीए डायरेक्टर रामलखन प्रसाद गुप्ता, डीएसओ मयूख के अलावा कई बीडीओ समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थ़े