सीसीएल स्वास्थ्य केंद्र में नहीं रहते डॉक्टर
टंडवा: सीसीएल का स्वास्थ्य केंद्र टंडवा, हाथी का दांत साबित हो रहा है. यह अस्पताल जिस उद्देश्य से खोला गया था, वह पूरी तरह विफल साबित हो रही है. 18 अक्टूबर 2013 को मगध आम्रपाली कोल परियोजना क्षेत्र के तहत क्षेत्रीय चिकित्सालय सह सीएसआर स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन सीसीएल के चिकित्सा प्रमुख भीके शर्मा ने […]
टंडवा: सीसीएल का स्वास्थ्य केंद्र टंडवा, हाथी का दांत साबित हो रहा है. यह अस्पताल जिस उद्देश्य से खोला गया था, वह पूरी तरह विफल साबित हो रही है. 18 अक्टूबर 2013 को मगध आम्रपाली कोल परियोजना क्षेत्र के तहत क्षेत्रीय चिकित्सालय सह सीएसआर स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन सीसीएल के चिकित्सा प्रमुख भीके शर्मा ने किया था. अस्पताल में डॉ ललन दास व डॉ मुमरु को प्रतिनियुक्त किया गया था. इसमें डॉ मुमरु हमेशा अनुपस्थित रहते हैं.
इस कारण मरीजों का इलाज सही ढंग से नहीं हो पाता. अस्पताल में सुविधा नहीं होने के कारण आये दिन दो-चार मरीज ही पहुंचते हैं. साथ ही एएनएम, सहायक, स्वीपर समेत अन्य किसी भी व्यक्ति की नियुक्ति अब तक अस्पताल में नहीं की गयी है. सीसीएल द्वारा अस्पताल की सुविधा के नाम पर की गयी खानापूर्ति से भू रैयतों का विश्वास सीसीएल प्रबंधन से उठने लगा है.