क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव को हटाने को लेकर प्रदर्शन

चतरा : जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव को हटाने की मांग को लेकर शनिवार को क्रिकेटरों ने समाहरणालय के समक्ष सचिव के पुतला के साथ प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में शामिल क्रिकेटरों ने एसोसिएशन के सचिव गोपाल सहाय पर बिना चुनाव के 17 से 18 वर्षों से पद पर बने रहने व मनमानी करने का आरोप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2016 9:23 AM
चतरा : जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव को हटाने की मांग को लेकर शनिवार को क्रिकेटरों ने समाहरणालय के समक्ष सचिव के पुतला के साथ प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में शामिल क्रिकेटरों ने एसोसिएशन के सचिव गोपाल सहाय पर बिना चुनाव के 17 से 18 वर्षों से पद पर बने रहने व मनमानी करने का आरोप लगाया है.
क्रिकेटरों ने कहा कि यही वजह है कि आज तक जिले के क्रिकेटरों की पहचान राज्य स्तर पर नहीं बन पायी है. बाहर जाकर खेलनेवाले जिला स्तर के कप्तान को भी बेवजह हटाया जा रहा है. राज्य से प्राप्त होनेवाली राशि का कोई लेखा -जोखा भी उपलब्ध नहीं कराते हैं.
ऑडिट रिपोर्ट भी कभी नहीं दी जाती है. खिलाड़ी अपने पैसे से बाहर खेलने जाते हैं. जेसीए के नियमानुसार श्री सहाय द्वारा कभी भी बैठक नहीं बुलायी गयी. श्री सहाय को हटा कर पुन क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव की मांग की गयी है. खिलाड़ियों ने सांसद, विधायक, उपायुक्त, एसपी, जिला परिषद अध्यक्ष व नगर अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा.

Next Article

Exit mobile version