विधि-व्यवस्था दुरुस्त रखें

मुख्य सचिव व डीजीपी ने रामनवमी की तैयारी का लिया जायजा चतरा : मुख्य सचिव राज बाला वर्मा व डीजीपी डीके पांडेय ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर रामनवमी पर्व को लेकर डीसी व एसपी से जिले की विधि-व्यवस्था की जानकारी लेते हुए विधि-व्यवस्था को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया. डीसी अमित कुमार ने बताया कि रामनवमी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2016 8:51 AM
मुख्य सचिव व डीजीपी ने रामनवमी की तैयारी का लिया जायजा
चतरा : मुख्य सचिव राज बाला वर्मा व डीजीपी डीके पांडेय ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर रामनवमी पर्व को लेकर डीसी व एसपी से जिले की विधि-व्यवस्था की जानकारी लेते हुए विधि-व्यवस्था को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया. डीसी अमित कुमार ने बताया कि रामनवमी शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर कई आवश्यक कदम उठाये गये है.
जिसमें झांकी के दौरान अश्लील गीतों पर प्रतिबंध लगाया जायेगा. इसके अलावा 14, 15 व 16 को शराब व प्रतिबंधित मांस पर रोक लगायी जायेगी. इसके बावजूद किसी अखाड़ा द्वारा नियम का पालन नहीं किया गया, तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. डीसी ने मुख्य सचिव को बताया कि सुरक्षा को लेकर चौक-चौराहों पर सीसीटीवी लगाया जायेगा. इससे उपद्रवियों पर कड़ी नजर रहेगी.
सभी झांकी की वीडियो ग्राफी करायी जायेगी. डीसी ने बताया कि जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है. जिस पर सभी तरह की जानकारी उपलब्ध रहेंगी. कोयला सचिव ने आम्रपाली से सिमरिया होकर कटकमदाग रेलवे साइडिंग तक कोयले की ढुलाई के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा. मौके पर एसपी अंजनी कुमार झा, अपर समाहर्ता, सिमरिया एसडीओ मो मुमताज अली अहमद के अलावा कई पदाधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version