मुखिया पर गबन का आरोप
चतरा : इटखोरी की करनी पंचायत के ग्रामीणों ने मुखिया गणोश दांगी पर इंदिरा आवास की राशि गबन करने का आरोप लगाया. ग्रामीणों ने इसकी शिकायत बुधवार को डीसी से की. ग्रामीणों ने बताया कि मुखिया ने कई इंदिरा आवास की राशि हड़प ली है. इस मामले में इटखोरी थाना में मामला दर्ज किया गया. […]
चतरा : इटखोरी की करनी पंचायत के ग्रामीणों ने मुखिया गणोश दांगी पर इंदिरा आवास की राशि गबन करने का आरोप लगाया. ग्रामीणों ने इसकी शिकायत बुधवार को डीसी से की. ग्रामीणों ने बताया कि मुखिया ने कई इंदिरा आवास की राशि हड़प ली है.
इस मामले में इटखोरी थाना में मामला दर्ज किया गया. मुखिया से पैसा मांगने पर जान से मारने की धमकी दी जाती है. ग्रामीणों ने डीसी से मुखिया पर कार्रवाई करते हुए इंदिरा आवास बनवाने का अनुरोध किया है.
डीसी से शवई गांव की कुंती देवी, रीना देवी, मुनरी देवी, मंगरी देवी, किरण देवी, सुषमा देवी, चिंता देवी, अलखी मसोमात, गिरजा देवी, बबीता देवी, मंजु देवी, सुजंती देवी आदि ने मुलाकात की.