500 साड़ी व 2000 कंबल बांटे
टीएसपीसी ने लावालौंग-पलामू सीमांत एरिया में शिविर लगाया चतरा : टीएसपीसी (तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी) संगठन द्वारा बुधवार को लावालौंग प्रखंड के ग्रामीणों के बीच दो हजार कंबल व पांच सौ साड़ी का वितरण किया गया. कड़ाके की ठंड को देखते हुए लावालौंग-पलामू सीमांत एरिया में शिविर लगा कर गरीबों व असहायों के बीच कंबल […]
टीएसपीसी ने लावालौंग-पलामू सीमांत एरिया में शिविर लगाया
चतरा : टीएसपीसी (तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी) संगठन द्वारा बुधवार को लावालौंग प्रखंड के ग्रामीणों के बीच दो हजार कंबल व पांच सौ साड़ी का वितरण किया गया. कड़ाके की ठंड को देखते हुए लावालौंग-पलामू सीमांत एरिया में शिविर लगा कर गरीबों व असहायों के बीच कंबल व साड़ी का वितरण किया गया. शिविर में तीन हजार से अधिक ग्रामीण मौजूद थ़े.
दूर-दूर से पैदल चल कर ग्रामीण कंबल लेने शिविर में पहुंचे थे. प्लाटून कमांडर अजय ने बताया कि प्रखंड के करीब 10 हजार लोगों के बीच कंबल का वितरण किया जायेगा. एक सप्ताह के अंदर शिविर लगा कर कंबल का वितरण किया जायेगा. एक प्रश्न के जवाब में अजय ने बताया कि लेवी की 60 प्रतिशत राशि जन कल्याण में खर्च की जाती है.
40 प्रतिशत राशि संगठन पर खर्च की जाती है. संगठन द्वारा क्षेत्र के लोगों को समय-समय पर धान, गेहूं, दवा व मच्छरदानी दिया जाता है. आगे भी यह कार्यक्रम जारी रहेगा.
सांस्कृतिक कार्यक्रम में झूमे लोग : शिविर में सांस्कृतिक मंडली द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. मंडली के सदस्यों एक से बढ़ कर एक गीत प्रस्तुत कर लोगों को झुमाया.