7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रैक पर गिरे कोयले की हो रही तस्करी

पिपरवार : कोयला लदे रैक की ढुलाई के क्रम में ट्रैक पर गिरनेवाले कोयले की तस्करी हो रही है. सीआइसी सेक्शन के राय स्टेशन के आसपास यह नजारा आम है. रैक में कोयला लोडिंग व वजन हो जाने के बाद निगरानी की जिम्मेवारी रेलवे की होती है. लेकिन रैक में गिरे कोयले की सफाई के […]

पिपरवार : कोयला लदे रैक की ढुलाई के क्रम में ट्रैक पर गिरनेवाले कोयले की तस्करी हो रही है. सीआइसी सेक्शन के राय स्टेशन के आसपास यह नजारा आम है. रैक में कोयला लोडिंग व वजन हो जाने के बाद निगरानी की जिम्मेवारी रेलवे की होती है. लेकिन रैक में गिरे कोयले की सफाई के नाम पर प्रतिदिन सैकड़ों टन कोयले की तस्करी हो रही है.
यह धंधा लंबे अरसे से चल रहा है. सूत्र बताते हैं कि ट्रैक में गिरे कोयले को हटाने के लिए रेलवे द्वारा मिट्टी क्लिनिंग के नाम पर ठेका दिया गया है. जबकि मिट्टी की जगह रेलवे ट्रैक से उठाये गये कोयले को राय रेलवे कॉलोनी के मैदान में जमा किया जाता है.
यह जगह राय केबिन के पास है. कुछ दिन पहले तक यहां लगभग 500 टन कोयला देखा गया था. उक्त कोयले को ट्रैक्टर से टपाया जा रहा है. एक रेल अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि पीडब्ल्यूआइ व आरपीएफ की मिलीभगत से यह हेराफेरी काफी दिनों से हो रही है. विभाग के आला अधिकारी मौन हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें