हजारीबाग : रामनवमी जुलूस के दौरान दो गुटों में झड़प, दो की मौत, 144 लागू

!हजारीबाग प्रतिनिधि! हजारीबाग :हजारीबाग में रामनवमी पर शुरू हुई हिंसा की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. हिंसा को काबू में करने के लिए रैफ के जवान को शहर में तैनात कर दिया गया है. डीजीपी ने डीआइजी और एसपी को हिंसाग्रस्त क्षेत्र में रहने का निर्देश दिया है. वहीं एडीजी एसएम प्रधान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2016 1:26 PM

!हजारीबाग प्रतिनिधि!

हजारीबाग :
हजारीबाग में रामनवमी पर शुरू हुई हिंसा की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. हिंसा को काबू में करने के लिए रैफ के जवान को शहर में तैनात कर दिया गया है. डीजीपी ने डीआइजी और एसपी को हिंसाग्रस्त क्षेत्र में रहने का निर्देश दिया है. वहीं एडीजी एसएम प्रधान ने कहा है कि हालात पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है.रामनवमी जुलूस के दौरान दो अखाड़ों के बीच हुई झड़प में दो की मौत हो गयी.


हत्या कीपहली घटना
प्रभात खबर के हजारीबाग प्रतिनिधि के अनुसारदो अखाड़ों के बीच हुए संघर्ष में एक युवक की मौत हो गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार एक अखाड़े का नाम कदमा है जबकि दूसरे को नाम रामनगर है. इन दोनों अखाडों के बीच किसी बात को लेकर झंझट हुई और एक युवक ने दूसरे अखाड़े के युवक पर धारदार हथियार से वार कर दिया जिसमें उसकी मौत हो गई. मृतक का नाम सौरव सिंह बताया जा रहा है जो भाजपा नेता का पुत्र है.

हत्या कीदूसरी घटना
इस हत्या के बाद एक और मामला प्रकाश में आया. रविवार सुबह हुए इस झंझट में भाजपा नेता दीपक नाथ सहाय के पुत्र सनी प्रधान ने एक युवक की हत्याकर दी. मृतक का नाम अनुज कुमार है. अबतक रामनवमी के जुलूस में 500 से अधिक लोगों को चोट आई है.

सीडी बजाने को लेकर दो गुटों में झड़प
शहर में रामनवमी के दशमी के जुलूस में कूदरेवाली गांव के अखाड़ा में सीडी बजाने को लेकर दो गुटों के बीच झड़प हुई जिसके बाद धारा 144 लगा दिया गया है. इस घटना के बाद दोनों ओर से जमकर पत्थरबाजी हुई जिसमें कई लोग घायल हो गए.जानकारी के अनुसार यह जलूस शहर की ओर बढ़ा तभी लक्ष्‍मी टॉकिज के पास तोड़-फोड़ शुरू हो गई. खबर है कि छोटा ग्वालाटोली के पास एक धार्मिक स्थल के पास लूटपाट और तोड़फोड़ की गई. इस कारण यहां भगदड़ का माहौल बन गया और खबर शहर में आग की तरह फैल गई. प्रशासन ने फौरन कार्रवाई करते हुए अनाउंसमेंट किया और लोगों से घर के बाहर नहीं निकलने को कहा.

दो पुलिसकर्मी घायल

हजारीबाग : रामनवमी जुलूस के दौरान दो गुटों में झड़प, दो की मौत, 144 लागू 2

हजारीबाग में हुए हिंसा के दौरान दो पुलिसकर्मी घायल हो गये. दोनों पुलिसकर्मियों का इलाज रांची स्थित रिम्स अस्पताल में चल रहा है. जिसमें एक पुलिसकर्मी की हालत गंभीर बतायी जा रही है. इस घटना में एक अन्य आदमी भी घायल हो गया है.

बोकारो : कर्फ्यू में ढील, शाम को निकलेगी सदभावना मार्च, स्थिति नियंत्रण में

बोकारो जिलें में भी रामनवमी के जुलूस की दौरान हिंसा की खबरें आयी थी. प्रशासन ने हालत में काबू पाने के लिए कर्फ्यू लगा दिया था लेकिन आज दिन में 7-11 कर्फ्यू में ढील दी गयी थी. पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से शांति समिति की बैठक की . आज शाम सदभावना मार्च भी निकाला जायेगा. इस बीच आज किसी तरह की अप्रिय घटना की खबर नहीं आयी. शहर में हालत काबू में है.

Next Article

Exit mobile version