मुआवजा व नौकरी दे सीसीएल

राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की जनसुनवाई में रैयतों ने कहा चतरा : राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव ने सोमवार को विकास भवन के सभा हॉल में जनसुनवाई की. इस दौरान सीसीएल द्वारा अधिग्रहित भूमि से संबंधित मामलों की सुनवाई व उसका समाधान किया. जनसुनवाई के दौरान आम्रपाली, मगध, अशोका, पिपरवार कोल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2016 5:24 AM
राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की जनसुनवाई में रैयतों ने कहा
चतरा : राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव ने सोमवार को विकास भवन के सभा हॉल में जनसुनवाई की. इस दौरान सीसीएल द्वारा अधिग्रहित भूमि से संबंधित मामलों की सुनवाई व उसका समाधान किया. जनसुनवाई के दौरान आम्रपाली, मगध, अशोका, पिपरवार कोल परियोजना के भू-रैयतों ने मुआवजा व नौकरी जैसे मामले उठाये.
सीसीएल द्वारा मुआवजा व नौकरी नहीं दिये जाने की बात कही. उक्त क्षेत्र से आये भू-रैयतों ने बारी-बारी से अपनी समस्या रखी. साथ ही कहा कि सीसीएल द्वारा जमीन लिये जाने के बाद भी मुआवजा और नौकरी देने के मामले को लंबित रखा गया है. नौकरी और मुआवजा के लिए सीसीएल कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. अध्यक्ष ने सभी लोगों की समस्याओं को सुना. जनसुनवाई के दौरान गिद्धौर अंचल के 18 लोगों को भूमि पट्टा दिया गया.
इसके अलावा आठ अनुसूचित जनजाति के लोगों को 80 हजार रुपये चिकित्सा अनुदान के रूप में दिया गया. साथ ही अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत 10 लोगों के बीच एक लाख 98 हजार रुपये का वितरण किया गया. जनसुनवाई के बाद श्री उरांव ने सीसीएल के जीएम के साथ बैठक कर आये मामलाें का अविलंब निष्पादन करने का निर्देश दिया. जनसुनवाई कार्यक्रम चार घंटों तक चली.
मौके पर सहायक निदेशक क्षेत्रिए कार्यालय रांची के एनएम तिवारी, अनुवेशक नई दिल्ली चेतन शर्मा, अध्यक्ष के निजी सहायक सुखदेव भी उपस्थित थे. सुनवाई के दौरान डीडीसी बिरसाय उरांव, एसी बिरेंन्द्र कुमार सिंह, डीडब्लूओ भोला नाथ लागुरी, सिमरिया एसडीओ मो मुमताज अली अहमद, चतरा एसडीओ नंदकिशोर लाल, डीसी एलआर राजेश प्रजापति, डीएलओ समेत सभी सीओ व सीसीएल के जीएम उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version