जलावन के लिए लकड़ी लाने के जुर्म में जेल
चतरा : वन विभाग के सीएफ सुनील कुमार गुप्ता ने शुक्रवार को बरैनी गांव निवासी ललित ठाकुर को जंगल से जलावन लाते हुए पकड़ा. बाद में उसे जेल भेज दिया. परिजनों ने बताया कि वे जंगल से सूखी लकड़ी ला रहे थे. ललित को जेल भेजना दुर्भाग्यपूर्ण है. परिजनों ने उपायुक्त से मामले की जांच […]
चतरा : वन विभाग के सीएफ सुनील कुमार गुप्ता ने शुक्रवार को बरैनी गांव निवासी ललित ठाकुर को जंगल से जलावन लाते हुए पकड़ा. बाद में उसे जेल भेज दिया. परिजनों ने बताया कि वे जंगल से सूखी लकड़ी ला रहे थे. ललित को जेल भेजना दुर्भाग्यपूर्ण है. परिजनों ने उपायुक्त से मामले की जांच करा कर ललित को रिहा करने की मांग की. जानकारी के अनुसार, ललित पेड़ की सूखा टहनी ला रहे थे. इस लकड़ी का उपयोग जलावन के अलावा किसी काम में नहीं किया जाता है.