चतरा : माध्यमिक शिक्षा के उच्च व तकनिकी शिक्षा के संयुक्त सचिव अजय कुमार सिंह बुधवार को कई विद्यालयों में भ्रमण कर विद्यालय चले, चलायें अभियान का निरीक्षण किया. मध्य विद्यालय लोवागडा में उनके समक्ष कक्षा एक बच्चे का नामांकन किया गया. इसके बाद पॉलिटेक्निक कॉलेज, मॉडल विद्यालय व चतरा कॉलेज चतरा का निरीक्षण किया. चतरा कॉलेज में बिजली की कमी दूर करने व साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखने का निर्देश प्राचार्य को दिया. साथ ही कई माह से पोर्टिको को तीन दिनों के अंदर ठीक करने को कहा है.
इस दौरान चतरा, पत्थलगड्डा व टंडवा के कस्तूरबा विद्यालय में कई छात्राओं का नामांकन कक्षा छह में किया गया. विद्यालय निरीक्षण के बाद चतरा पहुंच कर श्री सिंह ने शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में विद्यालय चले, चलाये अभियान को सफल बनाने का निर्देश दिया. मौके पर डीसी अमित कुमार, डीएसइ दुर्योधन महतो समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे. श्री सिंह सुबह हेलीकॉप्टर से चतरा पहुंचे थे. पुलिस लाइन में उन्हें गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया.