15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कहीं शिक्षक, तो कहीं बने छात्र

स्कूल चलें, चलायें अभियान की समीक्षा की, दिये कई निर्देश गिद्धौर : राज्य सरकार के उच्च व तकनीकि शिक्षा विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह ने बुधवार को प्रखंड में स्कूल चले, चलायें अभियान की समीक्षा की. इस क्रम में उन्होंने कई विद्यालयों का निरीक्षण कर कई दिशा निर्देश दिये. उनके साथ डीसी अमित कुमार […]

स्कूल चलें, चलायें अभियान की समीक्षा की, दिये कई निर्देश

गिद्धौर : राज्य सरकार के उच्च व तकनीकि शिक्षा विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह ने बुधवार को प्रखंड में स्कूल चले, चलायें अभियान की समीक्षा की. इस क्रम में उन्होंने कई विद्यालयों का निरीक्षण कर कई दिशा निर्देश दिये.

उनके साथ डीसी अमित कुमार निरीक्षण के क्रम में सचिव उपायुक्त के साथ कहीं शिक्षक की भूमिका में दिखे, तो कहीं बच्चों के साथ बेंच पर बैठे छात्र की भूमिका में नजर आये. सचिव सुबह नौ बजे मध्य विद्यालय गिद्धौर पहुंचे. यहां उन्होंने आधा घंटे के निरीक्षण के कार्यक्रम में विद्यालय में शिशु गणना पंजी, नामांकन पंजी की जांच की. निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध अधिक नामांकन होने पर विद्यालय प्रबंधन को सराहा. इस विद्यालय में उपायुक्त व सचिव श्री सिंह चौक व डस्टर लेकर ब्लैक बोर्ड पर बच्चों का क्लास लेते दिखे. दोनों अधिकारियों ने बच्चों को बारी-बारी से समझाया.

उत्कृष्ट जवाब देने पर बच्चो को टॉफी देकर उनका हौसला भी बढ़ाया. कन्या मध्य विद्यालय के निरीक्षण में विद्यालय प्रबंधन समिति, विद्यालय के प्राचार्य, पारा शिक्षकों को काफी सराहा. यहां विद्यालय न सिर्फ व्यवस्थित दिखा, बल्कि बच्चों ने अधिकारियों के सभी सवालों का जवाब दिया. मौके पर डीएसइ दुर्योधन महतो, डीएलओ सह वरीय पदाधिकारी भागीरथ प्रसाद, एपीओ अशोक रजक, एडीपीओ अमित कुमार मुखर्जी, बीडीओ मनोज कुमार, सीओ शिवशंकर पांडेय मौजूद थे.

स्मार्ट क्लास को सराहा : सचिव श्री सिंह कस्तूरबा गांधी अवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया. जहां उन्होंने छठी कक्षा में एक बच्ची का नामांकन भी किया. उन्होंने विद्यालय में बच्चियों की पढ़ाई, साफ-सफाई व रहन-सहन का निरीक्षण किया. वे विद्यालय में संचालित स्मार्ट क्लास से काफी प्रभावित दिखे. उपायुक्त के साथ बेंच पर बैठ कर लगभग दस मिनट तक बच्चों द्वारा माॅनिटर कर पढ़ाई करते दिखे. उन्होंने विद्यालय के वार्डेन को और बेहतर करने के लिए कई सुझाव दिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें