14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन दी, सहयोग किया फिर भी नहीं मिली बिजली

तीन पावर सब स्टेशन तैयार, पर बिजली की सप्लाई नहीं बिजली सप्लाई नहीं होने से ग्रामीणों में रोष चतरा : जिले में तीन विद्युत पावर सब स्टेशन बनकर तैयार है. एक माह पूर्व गिद्धौर, नावाडीह व रोल में विद्युत पावर सब स्टेशन का निर्माण पूरा कर 33 हजार वोल्ट की लाइन चालू कर दी गयी […]

तीन पावर सब स्टेशन तैयार, पर बिजली की सप्लाई नहीं
बिजली सप्लाई नहीं होने से ग्रामीणों में रोष
चतरा : जिले में तीन विद्युत पावर सब स्टेशन बनकर तैयार है. एक माह पूर्व गिद्धौर, नावाडीह व रोल में विद्युत पावर सब स्टेशन का निर्माण पूरा कर 33 हजार वोल्ट की लाइन चालू कर दी गयी है. कई दिनों तक पावर सब स्टेशन रोशनी से जगमगाता रहा, लेकिन आज तक ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली सप्लाई नहीं हुई है. भीषण गरमी में बिजली नहीं मिलने से उपभोक्ताओं को काफी परेशानी हो रही है. साथ ही पावर सब स्टेशन बनने का लाभ भी यहां के लोगों को नहीं मिल रहा है. पावर सब स्टेशन का निर्माण डीवीसी द्वारा किया गया है.
ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं को बिजली संकट से जूझना पड़ रहा है. मार्च माह में तीनों सब स्टेशन में 33 हजार लाइन चालू होने पर ग्रामीण काफी खुश हुए थे, कि अब उन्हें बिजली की समस्या से निजात मिलेगी. लेकिन विभागीय पदाधिकारियों की लापरवाही के कारण आज तक बिजली सप्लाई शुरू नहीं की गयी है. बिजली सप्लाई नहीं होने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है.
ग्रामीणों ने किया था सहयोग: गिद्धौर, नावाडीह व रोल में पावर सब स्टेशन का निर्माण में ग्रामीणों ने सहयोग किया था. उन्होंने जमीन से लेकर तार-पोल खींचने व गाड़ने समेत अपनी जमीन तक दे दी. उनलोगों ने किसी तरह की रूकावट पैदा नहीं की. कई ग्रामीणों ने बताया है कि बिजली के लिए अपनी जमीन तक दी, लेकिन बिजली की समस्या से निजात नहीं मिल पायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें