बसार टोला में लगी आग, कई जानवरों की मौत
टंडवा : थाना क्षेत्र के डहू पंचायत अंतर्गत बसार टोला में अगलगी की घटना में एक दर्जन जानवर की मौत हो गयी. घटना में पांच मचान के अलावा जीतन महतो व बैजू महतो का घर भी जल गया. बताया गया कि पास में ही लगी आग के चिनगारी से मचान में आग लग गयी और […]
टंडवा : थाना क्षेत्र के डहू पंचायत अंतर्गत बसार टोला में अगलगी की घटना में एक दर्जन जानवर की मौत हो गयी. घटना में पांच मचान के अलावा जीतन महतो व बैजू महतो का घर भी जल गया.
बताया गया कि पास में ही लगी आग के चिनगारी से मचान में आग लग गयी और तेजी से फैल गयी. इस अगलगी में एक गाय, दो बैल, एक बछड़ा व आधा दर्जन से अधिक बकरी जल गयी. जिला परिषद अनिता देवी ने पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग प्रशासन से की है.