चरही : चरही घाटी यूपी मोड़ के समीप पेपर लदा ट्रक (जेएच-12सी4191) ब्रेक डाउन हो जाने से पलट गया. गाड़ी के पलटने से चालक व उप-चालक को हालांकि चोट नहीं लगी है.
ट्रक पर लदे विभिन्न विषयों से संबंधित गैस पेपर सड़क के दोनों छोर पर बिखर गये. इनमें कुछ बीए का रजिस्ट्रशन स्लीप भी मिला है. सड़क से पार हो रहे कई युवक पेपर के जमा करने में व्यस्त दिखे. उक्त गाड़ी से लदा पेपर रांची से पटना की ओर जा रहा था. जानकारी मिलते ही चरही पुलिस घटनास्थल पर आकर गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया.