Advertisement
गोसाडीह में दो भाइयों की पिटाई, प्राथमिकी
हंटरगंज : चकला पंचायत के गोसाडीह गांव में मंगलवार की रात तीन लोगों ने दो भाइयों को मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायलों में कौलेश्वर प्रजापति व सुरेंद्र प्रजापति शामिल है. स्थानीय लोगों के सहयोग से उक्त दोनों का प्राथमिक उपचार हंटरगंज स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया. उपचार के बाद दोनों की स्थिति […]
हंटरगंज : चकला पंचायत के गोसाडीह गांव में मंगलवार की रात तीन लोगों ने दो भाइयों को मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायलों में कौलेश्वर प्रजापति व सुरेंद्र प्रजापति शामिल है.
स्थानीय लोगों के सहयोग से उक्त दोनों का प्राथमिक उपचार हंटरगंज स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया. उपचार के बाद दोनों की स्थिति गंभीर देख गया रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार सीता प्रजापति व उसके पुत्र उपेंद्र प्रजापति व वीरेंद्र प्रजापति मंगलवार की देर रात धारदार हथियार के साथ कौलेश्वर के घर पहुंच कौलेश्वर व सुरेंद्र को पिटाई कर दी. सूत्रों के अनुसार सुरेंद्र व सीता प्रजापति में किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था.
जान से मारने को लेकर सीता अपने पुत्रों के साथ उसके घर पहुंचा और टांगी व लाठी से प्रहार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया. इस संबंध में कौलेश्वर के पिता ने स्थानीय थाना को आवेदन देकर हत्या का प्रयास करने का मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement