उचित मुआवजा दिलायें

चतरा : टंडवा प्रखंड के नई पारम गांव के भू-रैयत बुधवार को उपायुक्त से मिलने चतरा पहुंचे. उपायुक्त के नहीं रहने पर अपर समाहर्ता से मिले. भू-रैयतों ने गैरमजरूआ बंदोबस्त भूमि व रैयती भूमि पर बने मकान, पेड़, कुआं, तालाब के मुआवजा का भुगतान करने की मांग की. ग्रामीणों ने कहा कि एनटीपीसी द्वारा उनकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2016 7:58 AM
चतरा : टंडवा प्रखंड के नई पारम गांव के भू-रैयत बुधवार को उपायुक्त से मिलने चतरा पहुंचे. उपायुक्त के नहीं रहने पर अपर समाहर्ता से मिले. भू-रैयतों ने गैरमजरूआ बंदोबस्त भूमि व रैयती भूमि पर बने मकान, पेड़, कुआं, तालाब के मुआवजा का भुगतान करने की मांग की. ग्रामीणों ने कहा कि एनटीपीसी द्वारा उनकी जमीन अधिग्रहण की गयी. जिस पर पेड़, कुआं, तालाब भी बना है.
जमीन का मुआवजा एनटीपीसी द्वारा दी गयी, लेकिन उक्त चीजों का मुआवजा नहीं दिया जा रहा है. ग्रामीणों ने भूमि अधिग्रहण के दौरान कर्मचारियों द्वारा पेड़, तालाब, कुआं का जिक्र नहीं किया गया. ग्रामीणों ने एसी से उनकी मांगों पर विचार करते हुए उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है. ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, आयुक्त उत्तरी छोटानागपुर, अनुमंडल पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, एनटीपीसी के महाप्रबंधक व थाना प्रभारी को भी प्रतिलिपि दी है. एसी से मिलने वालों में संतोष नायक, छोटे लाल राम, बाल किशुन महतो, प्रसाद यादव, सोमर महतो, बासुदेव कुमार, कैलाश यादव, अरुण कुमार समेत कई शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version