मुकदमे वापस नहीं लिये गये, तो आंदोलन
सिमरिया : सिमरिया भाजपा मंडल की बैठक गुरुवार को किसान भवन में मंडल अध्यक्ष लीलाधर महतो की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कार्यकर्ताओं ने कहा कि अंचलाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा हमेशा कार्यकर्ताओं पर पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर बारी-बारी से अनावश्यक ढंग से मुकदमा करवाया जा रहा है. जिसका कार्यकर्ताओं ने विरोध किया है. […]
सिमरिया : सिमरिया भाजपा मंडल की बैठक गुरुवार को किसान भवन में मंडल अध्यक्ष लीलाधर महतो की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कार्यकर्ताओं ने कहा कि अंचलाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा हमेशा कार्यकर्ताओं पर पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर बारी-बारी से अनावश्यक ढंग से मुकदमा करवाया जा रहा है. जिसका कार्यकर्ताओं ने विरोध किया है.
कार्यकर्ताओं ने कहा कि भाजपा नेता संजय पांडेय पर पंचायत सेवक परमेश्वर राम द्वारा झूठा मुकदमा कराया गया है. जिसकी भाजपा कड़ी निंदा करती है. उन्होंने कहा कि अगर तीन दिन के अंदर सभी झूठे मुकदमे वापस नहीं लिये गये, तो सांसद, विधायक व जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में पार्टी आंदोलन करेगी. मौके पर अक्षयवट सिंह, विधायक प्रतिनिधि मो इसलाम, नरेश साव, दयानिधि सिंह समेत कई कार्यकर्ता शामिल थे.